बीजापुर। माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान घायल हो गया है. बेहतर उपचार के लिए जवान को एयर लिफ्ट कर रायपुर करने की तैयारी है.
जानकारी के अनुसार, डुमरीपालनार कैम्प से एरिया डॉमिनेशन, डी-माईनिंग पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की टीम निकली थी. आज सुबह 9 बजे के आसपास डुमरीपालनार और तिमेनार के मध्य माओवादियों द्वारा लगाये गए प्रेशर IED ब्लास्ट होने से एक जवान घायल हो गया. जवान के पैर पर चोट आई है.
वहीं मौके से तीन नग 5-5 किग्रा के प्रेशर IED सुरक्षा बलों ने बरामद किया है, जिसमें से दो IED को जिला बल बीडीएस डुमरीपालनार की टीम ने मौके पर नष्टीकरण किया और एक IED को सुरक्षित निष्क्रिय किया गया. घायल जवान को नेलसनार में प्राथमिक उपचार के उपरान्त दंतेवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां से रायपुर एयर लिफ्ट किया जाएगा.