छत्तीसगढ़: बीजेपी ने कोरबा समेत पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक, यहां देखें लिस्ट

LokSabha Elections 2024: Chhattisgarh BJP appointed observers for five Lok Sabha constituencies, see here li

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में पार्टी ने लोकसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री पवन साय ने आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसमें कोरबा लोकसभा क्षेत्र में विधायक पुन्नूलाल मोहले, भूपेंद्र सवन्नी, सौरभ सिंह, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए मधुसूदन यादव, रजनीश सिंह और निरंजन सिंह पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। 

वहीं सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए धरमलाल कौशिक, भैयालाल राजवाड़े और चंपा देवी पावले, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए शिवरतन शर्मा, कृष्णा राय, लक्ष्मी वर्मा, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए गौरीशंकर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, सरला कोसरिया पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। 

यहां देखें आदेश की कॉपी

इसके साथ ही पार्टी ने जशपुर जिले के लिए पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अनुराग सिंहदेव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस संबंध में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री पवन साय ने आदेश जारी कर दिए हैं। 

यहां देखें आदेश की कॉपी