नीतीश कुमार ने 128 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा, लालू की बेटी ने बोला हमला 

पटना। रविवार को नई सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार ने 128 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा है। इसमें भाजपा के 78, जदयू के 45, हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के चार के साथ इकलौते निर्दलीय विधायक हैं। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि कांग्रेस के नंबर वन नेता राहुल गांधी तक का कॉल आने पर भी मांझी ने महागठबंधन की ओर जाने का फैसला नहीं किया।

महागठबंधन टूटने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जनता जनार्दन के बीच जाएंगे। खुद के साथ – साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे। रोहिणी ने आगे लिखा कि उसके साथ रहना बेकार है, जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है।