कोरबा: आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए मंत्री लखन देवांगन; कहा- ‘कार सेवकों का सम्मान करना सुखद अनुभूति’


कोरबा। वाणिज्य, श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। कोहड़िया स्थित शिव मंदिर से निकली मनमोहक शोभा यात्रा की परिवार संग पूजन अर्चना की।
इसी तरह सर्वमंगला मंदिर में मंत्री श्री देवांगन ने माता रानी और प्रभु श्री राम की विशेष पूजन अर्चना में शामिल होकर जिले और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही मंत्री श्री देवांगन हसदेव नदी तट पर आयोजित नमामि हसदेव पूजन में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने कहा की हर नदी पवित्र है, हसदेव नदी कोरबा समेत 6 जिलों को सिंचित करती है। हसदेव नदी से कई पीढ़ियों को पानी मिलता आ रहा है। नदी के पानी को साफ करने के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है।


इसके बाद श्री देवांगन दर्री रोड पर आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए। इस अवसर पर दर्री रोड के गणमान्य नागरिकों ने उनका स्वागत किया। उत्कृष्ट रंगोली बनाने वाले बच्चों और महिलाओं को उन्होंने सम्मानित किया।
इसके बाद मंत्री श्री देवांगन टीपी नगर चौक पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ मे शामिल हुए। भगवान श्री राम की पूजा के साथ साथ दीप प्रज्ज्वलित कर उन्होंने जिले वासियों की समृद्धि की कामना की।

60 कार सेवकों को किया सम्मानित, आशीर्वाद लिया

भाजपा के कोसाबाड़ी मंडल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कार सेवकों को राम चरित मानस और श्री फल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के 60 कार सेवकों का सम्मान कर जो अनुभूति हुई, उसका शब्दों से वर्णन नहीं किया जा सकता। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर आज जो बन सका, और उसकी प्राण प्रतिष्ठा पर जो हम उत्सव मना रहे हैं, इसका सारा श्रेय आप लोगों को जाता है। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ कि आज मुझे ये अवसर मिला।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, अशोक मोदी, अशोक तिवारी, मंडल के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, योगेश जैन, नरेंद्र देवांगन,प्रफुल्ल तिवारी, रजनीश देवांगन, रामकुमार राठौर समेत अधिक संख्या में आम जन उपस्थित रहे।