शिवरीनारायण। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर हैं. वे यहां शिवरीनारायण में स्थित शबरी माता मंदिर में माता शबरी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद अयोध्या में आयोजित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने सभा स्थल के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और महंत राम सुंदर दास भी मौजूद हैं.
बता दें कि, आज अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इसको लेकर राम भक्तों में भारी उत्साह है. हर गली-मुहल्ले में दिवाली जैसा माहौल है और राम नाम की धुन है. वहीं राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देशभर में कई जगह किया जा रहा है.