छत्तीसगढ़: आज प्रदेश के दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमीत शाह, विधानसभा परिसर में LWE की करेंगे समीक्षा बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, जिसकी तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरों का सिलसिला शुरू हो चला है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. इस दौरान मंत्री अमित शाह नये विधायकों के लिये विधानसभा में होने वाले प्रबोधन कार्यक्रम के साथ ही वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक विधानसभा के समिति कक्ष में की जाएगी.

बता दें कि, इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्र और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी साथ ही राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी समेत केंद्रीय गृह सचिव भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक का उद्देश्य राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के लिए वामपंथी उग्रवाद के खतरे से निपटना और सरकार के प्रतिबद्धता को भी पूरा करना है. इसके अलावा दूरसंचार कनेक्टिविटी, सड़क निर्माण, वित्तीय समावेशन और आवासीय विद्यालय खोलने जैसे काम इसमें शामिल किए गए हैं. विधानसभा में बैठक लेने के बाद गृह मंत्री अमित शाह शाम में ही दिल्ली लौट जाएंगे.

पिछली सरकार कांप्रोमाइज्ड रही – गृह मंत्री विजय शर्मा

लंबे समय बाद हो रही इस बैठक को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार कांप्रोमाइज्ड रही. सरकार ने इस पर काम नहीं किया. समाज में इस विषय को लेकर बहुत दर्द है. नये सिरे से इस पर समीक्षा की जाएगी. नई शुरुआत करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री समीक्षा करने आ रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, नक्सलवाद के मुद्दे पर हम सिर्फ पुलिसिंग ही नहीं बल्कि हर पक्ष में नये तरीके से रणनीति बनाएंगे. जो नौजवान भटक गए हैं उन्हें फिर से मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास करेंगे. अंदर जो कैंप है उसके सहारे ही स्कूल चल रहे हैं. जंगल के अंदर राशन दुकान चल रही है. मूलभूत जरूरतें कैंप के होने की वजह से ही पूरी हो पा रही है.

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, जहां कैंप नहीं है वहां स्थिति ऐसी नहीं है. अंदर का व्यक्ति बाहर नहीं आ पा रहे, रोज़गार नहीं कर पा रहे, सड़कें नहीं बन रही, कोई बीमार हो तो अस्पताल तक नहीं आ पा रहे, बच्चे नहीं पढ़ पा रहे हैं.