मुंगेली। पूरा देश इस वक्त 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर राममय हो गया है. यही वजह है कि लोग अपने क्षेत्र के आसपास के मंदिरों की साफ सफाई कर रहे हैं. उत्सव की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुंगेली जिले के श्वेतगंगा में प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर की साफ-सफाई के दौरान विहंगम दृश्य लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है.
यहां मंदिर के बगल में स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर के ऊपर अचानक 4 पक्षी के बच्चे आ गए हैं. वो भी उस वक्त जब पूरा देश श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मग्न है. जिसे शुभ संकेत मानते हुए लोग इन पक्षियों को गरुड़ मानकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस पक्षी को देखने के लिए आसपास सहित दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पक्षी का शास्त्रो में अलग महत्व है. जिसे रामायण में जटायु के नाम से जाना जाता है. ग्रामीण इसकी सुरक्षा और खानपान के लिए व्यवस्था में लगे हुए हैं. मंदिर की साफ सफाई और सुरक्षा के साथ स्थानीय पुलिस रोजाना यहां श्रमदान में सहयोग कर रही है. वहीं ग्रामीणों की मदद से मंदिर 22 जनवरी को लेकर तैयार है.