छत्तीसगढ़: राष्ट्रपति के तीन दत्तक पुत्रों की जलकर हुई मौत, घर के सामान हुए राख, मंजर देख सहम गये लोग

Three adopted sons of President were burnt to death household items were burnt to ashes in Kabirdham

कबीरधाम। जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदूर थाना के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा में झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति के थे। कुकदूर थाना प्रभारी टीआई सावन सारथी ने बताया कि नागाडबरा बस्ती में बीती रात 12 बजे के बाद घर में आग लग गई। इस घटना में बुधराम पिता भोपसिंह 35 वर्ष, हिरमतीन बाई पति बुधराम 32 वर्ष व इनके 12 वर्ष के पुत्र जोन्हू की मौत हो गई है। 

घटना स्थल पर शव के करीब गैस सिलेंडर के अलावा चूल्हा को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यह मामला गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई होगी। हालांकि, मामले में मर्ग कायम पर जांच में लिया गया है। सिलेंडर में आग लगने के बाद विस्फोट भी हुई थी। घर का एक हिस्सा गिर गया है। तीनों शवों को पीएम के लिए कुकदूर के सरकारी अस्पताल भेजा जाएगा। आज सोमवार को पीएम किया जाएगा।

गैस सिलेंडर चलाने के बारे में जानकारी नहीं

पुलिस के अनुसार मृतक परिवार को सरकारी योजना के तहत सिलेंडर दिया गया था। लेकिन वे सिलेंडर का ज्यादा उपयोग नहीं करते थे। क्योंकि वे वर्तमान में भी भोजन पकाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल करते थे। सिलेंडर में पहले से ही गैस भरा हुआ था। यह परिवार गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होकर रात 12 बजे अपने घर आया था। इसके बाद अलाव जलाकर सो गए थे। घर पर पहले से ही गैस का रिसाव हो रहा था। इसी बीच हादसा हो गया।