छत्तीसगढ़: सात किलो से ज्यादा सोना बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार; खडगपुर से महाराष्ट्र सोना लेकर जा रहे थे आरोपी

Police got a big success gold worth more than Rs 4 crore recovered five smugglers arrested in Mahasamund

महासमुंद। महासमुंद में सोने की तस्करी रोकने के लिए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोने की तस्करी करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। तस्करों के पास से पुलिस ने सात किलो से ज्यादा सोना बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत चार करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये बताई जा रही है। आरोपी तस्करों के पास से दो लग्जरी कार और पांच मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।


एनएच-53 में रेहटीखोल चेकपोस्ट के पास तस्कर पकड़े गये हैं, खड्गपुर से महाराष्ट्र सोना लेकर जा रहे थे तभी पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया है। पांचों तस्करों के खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है। साइबर सेल और सिंघोडा पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की है। भारत सरकार की जांच एजेंसी डीआरआई को आगे की कार्रवाई के लिए मामला सौंपा जाएगा।