रोहित के सलामी जोड़ीदार बनेंगे विराट कोहली? पिछले दोनों टी20 विश्व कप में प्लान बनकर हुआ रद्द

IND vs AFG T20: Will Virat Kohli become Rohit Sharma opening partner? In last 2 T20 World Cups, plan cancelled

नई दिल्ली। भारत को इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं। रोहित ने बतौर कप्तान टीम में वापसी की है। इन दोनों ने नवंबर 2022 के बाद से कोई टी20 नहीं खेला है। अब अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों जलवे बिखेरते दिखेंगे। हालांकि, इस टी20 विश्व कप से पहले भी एक और चर्चा शुरू हो गई है।

IND vs AFG T20: Will Virat Kohli become Rohit Sharma opening partner? In last 2 T20 World Cups, plan cancelled

विराट कोहली, रोहित शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया 

प्रशंसकों का कहना है जो काम 2021 टी20 विश्व कप और 2022 टी20 विश्व कप में नहीं हो सका था, अब वह काम करने का समय आ गया है। दरअसल, 2021 और 2022 टी20 विश्व कप से पहले इस बात को लेकर खूब चर्चा हुई थी कि विराट को रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। 2021 में तो तब कप्तान रहे विराट ने इसके लिए खास तैयारी भी की थी।

IND vs AFG T20: Will Virat Kohli become Rohit Sharma opening partner? In last 2 T20 World Cups, plan cancelled

विराट कोहली – फोटो : IPL/BCCI 

आईपीएल में वह बतौर ओपनर उतरे। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक मैच में रोहित के साथ ओपनिंग की थी। हालांकि, दोनों विश्व कप में रोहित के साथ बतौर ओपनर केएल राहुल खेले थे। अब एक बार फिर से विराट के रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने की बात हो रही है।

IND vs AFG T20: Will Virat Kohli become Rohit Sharma opening partner? In last 2 T20 World Cups, plan cancelled

विराट कोहली और केएल राहुल – फोटो : BCCI 

विराट का टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर ओपनर रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नौ पारियों में 57.14 की औसत और 161.29 के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं। इनमें तीन 50 से ज्यादा के स्कोर हैं। इस दौरान हाईएस्ट स्कोर नाबाद 122 रन का रहा है, जो उन्होंने 2022 टी20 विश्व कप से पहले एशिया कप टी20 के दौरान बनाए थे।

IND vs AFG T20: Will Virat Kohli become Rohit Sharma opening partner? In last 2 T20 World Cups, plan cancelled

रोहित शर्मा और विराट कोहली – फोटो : सोशल मीडिया 

विराट ने टी20 में भारत के लिए अब तक राहुल और रोहित समेत पांच बल्लेबाजों के साथ ओपनिंग की है। राहुल और विराट ने अब तक पांच पारियों में 209 रन की ओपनिंग साझेदारी की है। इसमें एक शतकीय साझेदारी भी शामिल है। वहीं, रोहित के साथ विराट ने सिर्फ एक बार ओपनिंग की है। इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 में दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े थे।

IND vs AFG T20: Will Virat Kohli become Rohit Sharma opening partner? In last 2 T20 World Cups, plan cancelled

शिखर धवन और विराट कोहली – फोटो : espncricinfo 

इसके अलावा विराट शिखर धवन (साल: 2017), गौतम गंभीर (साल: 2012) और मुरली विजय (साल: 2011) के साथ भी ओपनिंग कर चुके हैं। धवन के साथ विराट ने 64 रन, गंभीर के साथ 26 रन और विजय के साथ 18 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी। आईपीएल में विराट ने ओपनिंग करते हुए 98 पारियां खेली हैं। इसमें वह 15 बार नाबाद रहे हैं। इस दौरान विराट ने 43.51 की औसत और 135.45 के स्ट्राइक रेट से 3611 रन बनाए हैं। इसमें सात शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। विराट के नाम आईपीएल में सात शतक हैं और वह सभी उन्होंने बतौर ओपनर लगाए हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम प्रबंधन इस जोड़ी को अपना सकते हैं। 

IND vs AFG T20: Will Virat Kohli become Rohit Sharma opening partner? In last 2 T20 World Cups, plan cancelled

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल – फोटो : सोशल मीडिया 

हाल फिलहाल में शुभमन ने ज्यादा टी20 नहीं खेले हैं और इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन 2023 के आखिरी छह महीने में कुछ खास नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में भी शुभमन कुछ खास नहीं कर पाए थे। वहीं, यशस्वी के पास अनुभव की कमी है। ऐसे में शीर्षक्रम पर भारत के दो अनुभवी बल्लेबाज के आने से विपक्षी टीम दबाव में आ सकती है। हालांकि, इसका एक नुकसान भी है कि भारतीय मध्यक्रम में अनुभव की कमी हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह विश्व कप इन दोनों का सीमित ओवर का आखिरी विश्व कप होगा। ऐसे में दोनों अनुभवी को अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में ओपनिंग में टीम को अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी लेते हुए देखा जाता है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।