कांकेर। कांकेर के पखांजूर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार देर शाम करीब 8 बजे अज्ञात लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। फायरिंग पखांजूर के पुराना बाजार में हुई। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली आपसी रंजिश में मारी गई या नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, ये अभी साफ नहीं हो पाई.
दरअसल,पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा है. यहां पर इसी माह 15 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में हफ्ता भर का वक्त बचा और उससे पहले पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता की हत्या से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने इस घटना के संबंध में बताया कि इस हत्या की जांच की जा रही है. मृतक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.