पटना। ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड का अध्यक्ष पद छोड़ दिया है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के अध्यक्ष पद को संभालेंगे, वही पार्टी के सर्वेसर्वा होंगे।ललन सिंह के इस्तीफे के साथ ही जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के बाद नीतीश कुमार और ललन सिंह साथ में बाहर निकले.
बीते एक हफ्ते से जेडीयू के अंदर मचे बड़े घमासान के बीच शुक्रवार को जेडीयू को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. दरअसल जेडीयू के अंदर कुछ बड़ा होने को लेकर पिछले एक हफ्ते से कई कयास लगाए जा रहे थे. इन्हीं कयासों के बीच आज ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह फिलहाल पार्टी के अंदर बतौर नेता संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर में चुनावी तैयारियों को देखेंगे.