जांच एजेंसियों से बचने के लिए दाऊद ने रखे 22 नाम, हाफिज सईद के नौ, जानें कौन है बड़ा पटेल?

नई दिल्ली। दुनिया के अनेक खूंखार आतंकवादियों ने विभिन्न देशों की जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए अपने नाम बदल लिए हैं। ये आतंकी हर देश में अलग नाम से पहचाने जाते हैं। आतंकियों के नामों की संख्या कोई एक दो नहीं, बल्कि दस पंद्रह और उससे आगे तक भी पहुंच जाती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जो सूची तैयार की गई है, उसमें हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम सहित 31 आतंकियों का नाम शामिल है। इस सूची में हाफिज सईद के 9 नाम हैं, तो वहीं दाऊद इब्राहिम को 22 नामों से पहचाना जाता है।

आंखों में धूल झोंकने का प्रयास

मुंबई हमलों के आरोपी और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में कोई जहरीला पदार्थ देने की बात कही जा रही है। इब्राहिम, कराची के अस्पताल में भर्ती थे। पाकिस्तान में अचानक से इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हालांकि इस बाबत अभी पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। दाउद के चुनींदा नामों में इकबाल सेठ, बड़ा पटेल और अजीज दिलीप आदि शामिल हैं। खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए ये आतंकवादी अपना नाम बदलकर सुरक्षा बलों एवं जांच एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास करते हैं। हालांकि देर सवेर इनके नए नाम का खुलासा हो जाता है।

कौन है अजहर अलवी और विला अदाम?

इस सूची में सबसे पहला नाम मौलाना मसूद अजहर का है। उसका दूसरा नाम, मौलाना महमूद मसूद अजहर अलवी और विला अदाम इस्सा है। अगला नाम 26/11 के मुंबई हमलों के आरोपी मास्टरमाइंड आतंकी और जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज मोहम्मद सईद का है। इन आतंकी ने 9 नाम रखे हुए हैं। उसे हाफिज सईद के अलावा हाफिज मोहम्मद साहिब, हाफिज मो. सयैद, हाफिज मोहम्मद और मोहम्मद सईद आदि नामों से पहचाना जाता है। तीसरा नंबर जकी उर रहमान लख्वी का आता है। इस आतंकी ने अबू वाहिद इरशाद अहमद अर्शद, काकी उर रहमान, जाकिर उर रहमान लख्वी, जकी उर रहमान लख्वी और जाकिर रहमान नाम रखा हुआ है।

दाउद इब्राहिम के सबसे ज्यादा नाम हैं

इस आतंकी के 22 नाम हैं। इनमें दाउद इब्राहिम कासकार, दाउद हसन शेख कासकार, दाउद भाई, दाउद सबरी, इकबाल सेठ, बड़ा पटेल, दाउद एब्राहिम, शेख दाउद हसन, अब्दुल हामिद अब्दुल अजीज, अनीस इब्राहिम, अजीज दिलीप, दौद हसन शेख इब्राहिम कासकर, दाउद इब्राहिम मेमन कासकर, दाउद हसन इब्राहिम कासकर, दाउद इब्राहिम मेनन, कासकर दाउद हसन, शेख मोहम्मद इस्माइल अब्दुल रहमान, दाउद हसन शेख इब्राहिम, दाउद भाई लो क्वालिटी, इब्राहिम शेख मो. अनीस, शेख इस्माइल अब्दुल, शेख फारुखी और इकबाल भाई शामिल हैं।

सैयद सलाउद्दीन, पीर साहब और बुजुर्ग

रियाज इस्माइल शाहबंदर ने अपना नाम शाह रियाज अहमद, रियाज भटकल, मोहम्मद रियाज, अहमद भाई, रसूल खान, रोशन खान और अजीज रखा हुआ है। इब्राहिम मेनन ने टाइगर मेनन, मुस्ताक, सिकंदर, इब्राहिम अब्दुल रज्जाक मेनन, मुस्तफा और इस्माइल आदि नाम रखे हुए हैं। सैयद मोहम्मद युसूफ शाह ने सैयद सलाउद्दीन, पीर साहब और बुजुर्ग नाम रखा हुआ है। अब्दुल राउफ असगर को मुफ्ती, मुफ्ती असगर, साद बाबा व मौलाना मुफ्ती राउफ असगर भी कहा जाता है। इब्राहिम अतहर को अहमद अलीमोहम्मद अली शेख, जावेद अमजद सिद्दिकी और ‘एए’ नामों से भी पुकारते हैं।