नईदिल्ली : बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ईशान किशन से बैक टू बैक सवाल पूछे जाते हैं. शर्त यह होती है कि ईशान को इन सभी सवालों के फटाफट गलत जवाब देने होते हैं. ईशान इस टेस्ट में पास भी होते हैं. वह सभी सवालों के फौरन गलत जवाब देते हैं.
यहां सबसे पहले ईशान से उनका नाम पूछा जाता है. इस पर ईशान अपना नाम वीवीएस लक्ष्मण बताते हैं. इसके बाद उनसे उनकी उम्र पूछी जाती है, इसके जवाब में ईशान 82 बोलते हैं. सवाल-जवाब के इस दौर में ईशान के चेहरे के हाव-भाव भी देखने लायक होते हैं. यहां पढ़ें बाकी सवाल-जवाब…
सवाल: हम अभी कौनसी भाषा बोल रहे हैं?
जवाब: स्पेनिश.
सवाल: आप कौन सा स्पोर्ट खेलते हैं?
जवाब: फुटबॉल.
सवाल: सूर्यकुमार यादव कौन हैं?
जवाब: विकेटकीपर बॉलर.
सवाल: रोहित शर्मा और विराट कोहली कौन सा गेम खेलते हैं?
जवाब: खो-खो.
सवाल: आपके बालों का रंग क्या है?
जवाब: ऑरेंज.
सवाल: जब बल्ले पर गेंद हिट करती है तो क्या आवाज आती है?
जवाब: मियाऊ.
सवाल: वर्ल्ड कप 2023 कहां खेला गया?
जवाब: ब्राजील.
सवाल: तीन चीजें जो आप अपने किट बैग में रखते हैं?
जवाब: हेडफोन, वॉलेट, आईसक्रीम.
सवाल: आप जिम में क्या करते हैं?
जवाब: आइस हॉकी.
सवाल: हम अभी कहां हैं?
जवाब: टोक्यो.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं ईशान
ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2023 में तो ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में वह बहुत दम दिखा रहे हैं. इस सीरीज के अब तक दो मुकाबले हुए हैं और ईशान ने दोनों ही मुकाबलों में अर्धशतक जमाए हैं. पहले मकाबले में उन्होंने 39 गेंद पर 58 रन की पारी खेली. वहीं, दूसरे मुकाबले में उन्होंने 32 गेंद पर 52 रन जड़े.