नईदिल्ली : आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लिए डोमेस्टिक खेलने वाले सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों के अलावा 226 वनडे और 78 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में सुरेश रैना अपनी फैमली संग बर्थडे सेलीब्रेट करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सुरेश रैना की बीबी के अलावा दोनों बच्चे दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सुरेश रैना ने शेयर की तस्वीर…
सोशल मीडिया सुरेश रैना का यह फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार पूर्व भारतीय क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही इस फोटो कैप्शन में सुरेश रैना ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों का शुक्रिया अदा किया है.
ऐसा रहा सुरेश रैना का करियर
सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों में 26.48 की एवरेज से 768 रन बनाए. इस फॉर्मेट में सुरेश रैना ने 1 शतक के अलावा 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, सुरेश रैना ने 226 वनडे मैचों में 35.31 की एवरेज और 93.51 की स्ट्राइक रेट से 5615 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में सुरेश रैना ने 5 शतक के अलावा 36 अर्धशतक जड़े. भारत के लिए 78 टी20 मैचों में सुरेश रैना ने 134.79 की स्ट्राइक रेट और 29.16 की एवरेज से 1604 रन बनाए. इसके अलावा आईपीएल के 205 मैचों में सुरेश रैना ने 136.73 की स्ट्राइक रेट और 32.52 की एवरेज से 5528 रन बनाए. साथ ही सुरेश रैना ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्रमशः 13, 36 और 13 विकेट झटके. आईपीएल में सुरेश रैना के नाम 25 विकेट दर्ज है.