
नई दिल्ली। आज रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आएगी। शाम चार बजे तक सभी फ्रेंचाइजी को नाम तय करने हैं कि कौन सी टीम किसे निकालना चाहती है और किन के साथ अगले सीजन में जाना चाहती है। एक टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। इनमें आठ विदेशी खिलाड़ियों का होना भी जरूरी है। हालांकि, प्लेइंग-11 में सिर्फ चार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आने के बाद से रिटेन और रिलीज खिलाड़ी को लेकर जंग दिलचस्प हो गई है। साथ ही 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए होने वाला ऑक्शन भी दिलचस्प रहने वाला है। इस बार दुबई में मिनी ऑक्शन होगा। हार्दिक पांड्या पर सभी की नजरें होंगी। उनके मुंबई में जाने की खबरें हैं।