Gujarat Titans: शुभमन गिल से लेकर केन विलियम्सन-राशिद खान तक, हार्दिक गए तो ये बन सकते हैं गुजरात के नए कप्तान

Shubman gill to Kane Williamson and Rashid Khan Captaincy option for Gujarat Titans if Hardik goes to Mumbai

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप खत्म होते ही आईपीएल 2024 चर्चा में आ गया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के आगामी सीजन के लिए ट्रे़ड विंडो खुली हुई है, जो 26 नवंबर को शाम चार बजे बंद होगी। इसके बाद 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। यह मिनी ऑक्शन होगा, जिसमें सभी खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगेगी। सिर्फ उन खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिन्हें रिलीज किया गया है या जिन नए खिलाड़ियों को कोई टीम खरीदना चाहती है।  

ट्रेडिंग विंडो के बंद से होने से पहले कई खबरों में दावा किया गया है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम का साथ छोड़ सकते हैं। वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो गुजरात को नए कप्तान की जरूरत होगी। ऐसे में उन खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, जो हार्दिक की जगह गुजरात टाइटंस के कप्तान बन सकते हैं।

केन विलियम्सन

Shubman gill to Kane Williamson and Rashid Khan Captaincy option for Gujarat Titans if Hardik goes to Mumbai

गुजरात टाइटंस की टीम में कप्तानी का सबसे ज्यादा अनुभव केन विलियम्सन को है। वह न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान हैं और लंबे समय से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आईपीएल में भी वह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विलियम्सन ने यह साबित किया है कि वह बहुत ही बेहतरीन कप्तान हैं। उनके पास अच्छा खासा अनुभव भी है। गुजरात की टीम उनके अनुभव का फायदा उठाते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दे सकती है।

विजय शंकर

Shubman gill to Kane Williamson and Rashid Khan Captaincy option for Gujarat Titans if Hardik goes to Mumbai

विजय शंकर भले ही गुजरात के लिए कप्तान चुने जाने की पहली पसंद न हों, लेकिन उन्हें भारतीय खिलाड़ी होने का फायदा मिल सकता है। शंकर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहते हैं और उन्होंने गुजरात के लिए पिछले सीजन बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। वह गेंद के साथ भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। उनके पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है। रणजी ट्रॉफी और कई अन्य सीमित ओवर टूर्नामेंट में वह तमिलनाडु की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में वह गुजरात की कमान भी संभाल सकते हैं।

डेविड मिलर

Shubman gill to Kane Williamson and Rashid Khan Captaincy option for Gujarat Titans if Hardik goes to Mumbai

दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने गुजरात के लिए बल्ले के साथ कमाल किया है और वह कप्तान के रूप में भी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 और वनडे में वह लंबे समय से कमाल कर रहे हैं। कप्तान के रूप में भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में भी काफी अनुभव है। ऐसे में गुजरात की टीम उन्हें टीम की कमान सौंपकर उनके अनुभव का फायदा उठा सकती है।

राशिद खान

Shubman gill to Kane Williamson and Rashid Khan Captaincy option for Gujarat Titans if Hardik goes to Mumbai

राशिद खान मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस के उपकप्तान हैं। उन्होंने पिछले सीजन में कुछ मुकाबलों में टीम की कमान भी संभाली थी। कप्तान रहते हुए उन्होंने हैट्रिक भी ली थी। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। राशिद के पास अफगानिस्तान की कप्तानी करने का अनुभव है। वह दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं और उन्हें इसकी अच्छी समझ है। ऐसे में वह बतौर कप्तान गुजरात के लिए नए चैंपियन साबित हो सकते हैं।

शुभमन गिल

Shubman gill to Kane Williamson and Rashid Khan Captaincy option for Gujarat Titans if Hardik goes to Mumbai

हार्दिक पांड्या के जाने पर शुभमन गिल गुजरात के लिए कप्तानी के लिए पहली पसंद होंगे। यह युवा खिलाड़ी लगातार आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल कर रहा है। उनके अंदर लंबे समय तक भारत के लिए खेलने की क्षमता है और वह आगे चलकर टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में गुजरात की टीम इस युवा खिलाड़ी  पर दांव लगाना चाहेगी और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देकर नया स्टार बना सकती है। जैसा मुंबई ने रोहित, आरसीबी ने विराट और राजस्थान ने संजू सैमसन के साथ किया।