Uttarkashi Tunnel Rescue: बाहर आने पर भी सामान्य नहीं रहेगा श्रमिकों का जीवन…दस तस्वीरों के साथ जानें वजह

Uttarkashi Tunnel Rescue: after coming out life will not be normal for some days for the workers

देहरादून। पूरा देश 11 दिनों से टनल में फंसे 41 मजदूरों की जिंदगी की दुआ मांग रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये सभी आज बाहर आ पाएंगे। शासन प्रशासन के भरसक प्रयासों से सभी श्रमिक जल्द ही अपने परिवार के बीच होंगे। लेकिन, टनल से बाहर आने के बाद भी इन मजदूरों का जीवन कुछ दिनों तक असामान्य रह सकता है। 

उन्हें कई तरह के भय और बीमारी के होने का भी खतरा हो सकता है। यह मानना है मनोवैज्ञानिकों का। टनल से बाहर आने के बाद मजदूरों को सामान्य जीवन बीताने में उनके परिवार और जिम्मेदार लोगों की अहम भूमिका होगी। दरअसल, सुरंग की खोदाई में लगे मजदूरों का जीवन आम मजदूरों से अलग होता है। 

यही कारण है कि अभी तक कम प्राण वायु और तंग माहौल में भी मजदूरों का हौसला बना हुआ है। उन्हें बचाने के लिए तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं।

Uttarkashi Tunnel Rescue: after coming out life will not be normal for some days for the workers

देश का सबसे उन्नत आपदा मोचन बल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अत्याधुनिक मशीन से मजदूरों तक पहुंचने के प्रयास में जुटा है। लेकिन, सवाल है कि क्या मजदूर पहली जैसी जिंदगी जीएंगे या उसमें कुछ वक्त लगेगा।

Uttarkashi Tunnel Rescue: after coming out life will not be normal for some days for the workers

इस बारे में मनोवैज्ञानिक डॉ. वीणा कृष्णन ने बात की। उन्होंने बताया कि टनल में काम करने वाले मजदूर तंग माहौल में जीने के आदी होते हैं। लेकिन, यह स्थिति उससे भी अलग है।

Uttarkashi Tunnel Rescue: after coming out life will not be normal for some days for the workers

यह वह तंग माहौल नहीं है जिसमें वह दिन रात काम करते हैं। अब उन्हें जीवन बचाने के लिए केवल समय बीताना है। ऐसे में क्लोज स्पेस फोबिया उन्हें आगे के जीवन में घेर सकता है।

Uttarkashi Tunnel Rescue: after coming out life will not be normal for some days for the workers

यानी उन्हें ऐसे माहौल या छोटे कमरों से भी डर लग सकता है। हालांकि, यह व्यक्ति के शरीर पर भी निर्भर करता है।

Uttarkashi Tunnel Rescue: after coming out life will not be normal for some days for the workers

इसी तरह उन्हें पोस्ट ट्रॉमा चेस्ट डिसऑर्डर भी हो सकता है। इसमें व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है। यह डर के कारण ही होता है।

Uttarkashi Tunnel Rescue: after coming out life will not be normal for some days for the workers

डॉ. कृष्णन ने बताया कि यह इस तरह की समस्या में पसीना आना या फिर नींद की कमी भी उन्हें घेर सकती है।

Uttarkashi Tunnel Rescue: after coming out life will not be normal for some days for the workers

उन्होंने इस बारे में साफ किया कि ऐसा व्यक्ति विशेष के शरीर भी बहुत हद तक निर्भर करता है।

Uttarkashi Tunnel Rescue: after coming out life will not be normal for some days for the workers

इसके लिए जरूरी है कि जब वह अपने घर आएं तो इस डर को निकालने के लिए भी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

Uttarkashi Tunnel Rescue: after coming out life will not be normal for some days for the workers

यह उनके परिवार से संभव न हो तो शासन प्रशासन उन्हें सामान्य जीवन जीने में मदद करे। उनकी सबसे पहले काउंसिलिंग और शुरुआती इलाज बेहद जरुरी है।