VIDEO: ‘टीम इंडिया मेरे पास..’ विराट कोहली ने की स्लेजिंग पर ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने किया इशारा, फाइनल के खोले राज

नई दिल्ली। विराट कोहली, जिन्हें टीम की ढाल कहें तो गलत नहीं होगा. ये वो बल्लेबाज हैं जो विरोधी टीम पर अपनी एकाग्रता भरी बल्लेबाजी से ही नहीं दबाव बनाते हैं बल्कि अपने आक्रामक भरे अंदाज से भी खौफ पैदा करते हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में भी इसकी एक झलक देखने को मिली थी, जब कोहली मार्नस लाबुशेन पर आंखों से वार किया था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अब विराट के इस रिएक्शन पर इशारों-इशारों में खुलासा कर दिया है.

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर भले ही खिताबी जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन रन मशीन ने हर तरह से टीम इंडिया जीत दिलाने की कोशिश की. फाइनल मैच में भारत ने रूखी पिच पर विराट और केएल राहुल की फिफ्टी की बदौलत 240 रन का स्कोर बनाया था. जवाबी कार्यवाही में 3 विकेट गिरने के बाद कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने अंगद की तरह पैर जमाकर अपनी टीम को ट्रॉफी दिला दी. विराट ने अपनी आक्रामकता से टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मार्नस लाबुशेन को तब आंखें दिखाई जब भारतीय टीम के गेंदबाज विकेट की तलाश में हौसला खोते नजर आ रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब मार्नस लाबुशेन ने इस पर इशारों में बात की है.

मैं वास्तव में नहीं सुन सकता- मार्नस लाबुशेन

‘माई वर्ल्ड कप फाइनल रैप’ शीर्षक से अपने नवीनतम न्यूजलेटर में मार्नस लाबुशेन ने फाइनल मैच के कुछ लम्हें बताए. उन्होंने बताया, ‘यह काफी तेज था और टीम इंडिया की लहर की गति भी बहुत तेज थी. टीम इंडिया मेरे पास आ रही थी और सच में, मैं जवाब में बस इतना ही कह सका कि मैं वास्तव में नहीं सुन सकता कि आप भीड़ के बीच क्या कह रहे हैं. मैदान तक जाने वाली इस बस यात्रा में, लगभग 5 किमी दूर से सड़कों फैंस लाइन लगाए हुए थे. यह देखना आश्चर्यजनक था कि प्रशंसक खेल के पीछे इस तरह से भाग रहे हैं.’

विराट कोहली के आउट होने के बाद मैदान का माहौल कैसा था उस लम्हें को भी मार्नस लाबुशेन ने व्यक्त किया. उन्होंने बताया, ‘वह 130,000 प्रशंसकों के साथ एक विशाल स्टेडियम के बीच में खड़ा था, जो इस समय एकदम शांत थे. हम सभी बस टीम में खड़े रहे और इस लम्हें को देख रहे थे.’