
अहमदाबाद। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 29वें ओवर पर आउट हो गए। पैट कमिंस ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली ने 63 गेंद पर 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए।
कोहली ने जड़ा अर्धशतक
विराट कोहली ने फाइनल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह वनडे में उनका 72वां अर्धशतक है। विराट ने लगातार पांचवीं पारी में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 2019 विश्व कप में भी ऐसा किया था।