
नईदिल्ली : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर भविष्यवाणियां ज़ोरों पर हैं. दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर अपना-अपना अनुमान लगा रहे हैं कि कौन जीतेगा. पाकिस्तान के भी तमाम पूर्व क्रिकेटर्स भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी करते हुए दिख रहे हैं. पाक टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक, ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और बल्लेबाज़ मोहम्मद यूसुफ ने अपने-अपने जवाब दे दिए हैं.
तीनों ही पूर्व खिलाड़ियों ने ‘समा टीवी’ पर बात करते हुए फाइनल को लेकर अपनी-अपनी राय रखी. सबसे पहले मोहम्मद यूसुफ ने अनुमान लगाते हुए भारत को वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम बताया. इसके बाद सकलैन मुश्ताक और शाहिद अफरीदी ने जीतने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया. मोहम्मद यूसुफ ने अनुमान लगाने पर जवाब देते हुए कहा, “इंडिया (जीतेगा). देखिए बात दरअसल ये है कि वो जिस तरह खेल रहे हैं, वो पहले से ही चैंपियन लग रहे हैं, चैंपियन की तरह खेल रहे हैं. खराब दिन हो जाए तो वो अलग बात है, लेकिन इंडिया.”
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा खिताबी मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला एक लाख 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले अहादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से होगी. जबकि टॉस 1:30 बजे फेंका जाएगा.
टूर्नामेंट में शानदार रही हैं दोनों टीमें
जहां एक तरफ भारतीय टीम बिना कोई मुकाबला गंवाए फाइनल में पहुंची है, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 8 मैचों में शिकस्त नहीं झेली है. हालांकि टीम इंडिया ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से करारी शिकस्त दी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिआ ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम खिताबी मुकाबले में बाज़ी मारती है.