ODI WC: बल्लेबाजी-कप्तानी में हिट, लेकिन कैच पकड़ने में फिसड्डी हैं भारतीय कप्तान; आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

अहमदाबाद। वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम चैंपियन बनने से एक जीत दूर है। फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर तीसरी बार विश्व विजेता बनना चाहेगी। भारत के जीतने की संभावना भी बहुत ज्यादा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है और सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। भारत के सभी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के तीन बल्लेबाज (रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर) इस टूर्नामेंट में 500 रन से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। 

गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह के नाम 18 और कुलदीप यादव के नाम 15 विकेट हैं। हालांकि, भारत की फील्डिंग इस स्तर की नहीं रही है। सेमीफाइनल में भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने कैच छोड़े थे। हालांकि, भारत कोई भी मैच नहीं हारा है। इस वजह से टीम की कमजोरी भी छिपी हुई है। यहां हम बता रहे हैं कि कैच पकड़ने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है। 

कैच पकड़ने के मामले में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल सबसे आगे रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने पांच-पांच कैच पकड़े हैं। वहीं, कुलदीप यादव ने दो और सूर्यकुमार-हार्दिक पांड्या ने एक-एक कैच पकड़ा है। इन पांचों खिलाड़ियों ने कोई कैच नहीं छोड़ा है। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा छह कैच पकड़े हैं, लेकिन उसने एक कैच छूटा है। विराट कोहली ने पांच कैच पकड़े हैं। मोहम्मद शमी ने दो कैच लिए हैं। शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह ने एक-एक कैच पकड़ा है। हालांकि, इन चारों खिलाड़ियों से एक-एक कैच छूटा भी है।

रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज कैच पकड़ने के मामले में सबसे फिसड्डी हैं। रोहित ने दो कैच पकड़े हैं और पांच कैच छोड़े हैं। वहीं, सिराज ने दो कैच छोड़े हैं, जबकि उन्होंने कोई कैच नहीं लिया है। 

खिलाड़ीकैच पकड़ेकैच छोड़े(%)
श्रेयस अय्यर50100.00%
शुभमन गिल50100.00%
कुलदीप यादव20100.00%
सुर्यकुमार यादव10100.00%
हार्दिक पांड्या10100.00%
रवींद्र जडेजा7187.50%
विराट कोहली5183.30%
मोहम्मद शमी2166.70%
शार्दुल ठाकुर1150.00%
जसप्रीत बुमराह1150.00%
रोहित शर्मा2528.60%
मोहम्मद सिराज020.00%