छत्तीसगढ़: नक्सली हमले के बीच प्रदेश में 75.08% वोटिंग, देखिए विधानसभावार आंकड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों पर 75.08% वोटिंग हुई है। 2018 के आंकड़ों की बात करें तो पिछली बार की अपेक्षा इस बार 70 सीटों पर 0.09% कम मतदान हुआ है। 2018 में इन सीटों पर 75.17% वोटिंग हुई थी। इस बार सबसे कम वोटिंग 65.45% रायपुर में और सबसे ज्यादा धमतरी में 84.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिंद्रानवागढ़ के नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर 91% वोटिंग हुई है। मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

5 बड़े जिलों में मतदान का प्रतिशत

देखिये वोटिंग के जिलेवार आंकड़े

बालोद- 82.79
बलौदाबाजार – भाटापारा – 74.81
बलरामपुर- 83.46
बेमेतरा – 77.39
बिलासपुर – 67.35
धमतरी – 84.23
दुर्ग – 71.59
गरियाबंद- 82.62
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 78.27
जांजगीर-चांपा- 72.04
जशपुर- 77.27
कोरबा – 74.08
कोरिया- 81.79
महासमुंद- 80.48
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 78.43
मुंगेली- 67.62
रायगढ़- 83.92
रायपुर- 65.45
सक्ति – 71.43
सारंगढ़-बिलाईगढ़- 74.58
सूरजपुर- 80.12
सरगुजा- 80.18

देखिये विधानसभावार आंकड़े

गरियाबंद जिले की नक्सल प्रभावित सीट बिंद्रानवागढ़ को छोड़कर बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। वहीं बिंद्रानवागढ़ के 9 बूथों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। बाकी के सभी मतदान केंद्रों में 69 सीटों की तरह ही मतदान हुआ। गरियाबंद और धमतरी जिले में नक्सली हमला और छिटपुट घटनाओं के बीच दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। कुल मिलाकर 90 विधानसभा सीटों की जतना ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। अब 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी।  

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों की ओर हुए आईईडी विस्फोट में भारत तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के तहत बड़े गोबरा गांव के पास घटित हुई। नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला किया। टीम सुरक्षाकर्मियों के साथ वापस लौट रही थी। इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने हमला किया। दूसरी ओर बलौदाबाजार में वोटिंग के लिए लाइन में लगी एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके अलावा धमतरी में भी वोटिंग के बीच नक्सली हमला हुआ। नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टीम पर आईईडी ब्लास्ट किया। बीते दिनों नक्सलियों ने मतदान के बहिष्कार का एलान किया था। बाइक पर जा रहे जवानों को टारगेट किया गया। गनीमत रही कि हमले में दोनों जवान बाल-बाल बच गए। 

बुजुर्गों, युवाओं और दिव्यांगों में दिखा उत्साह 
मतदान के दौरान बुजुर्गों, युवाओं और दिव्यागों में में जमकर उत्साह देखने को मिला। पहली बार वोट करने पहुंची युवतियां काफी खुश दिखीं। मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए में व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान बुजुर्गों ने युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदाता सेल्फी जोन में पहुंचकर सेल्फी लेते हुए देखे गए।  

350 कर्मचारी वोट डालने से रह गए वंचित
कोरबा में एसईसीएल में पदस्थ लगभग 350 कर्मचारी वोट डालने से वंचित रह गए। निर्वाचन आयोग ने माइक्रो आब्जर्वर में 450 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। निर्वाचन आयोग ने 100 लोगों को ही ड्यूटी लगाई। 350 लोगों को वापस किया गया था। डाक मत पत्र के माध्यम से वोट डालना था। जानकारी के अभाव में सुबह वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र से 350 मतदाता वापस हो गए।  

इन जगहों पर मतदान का बहिष्कार
कोरबा के कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 के रहमानिया मोहल्ले के वार्डवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया। नाली और सफाई समस्या की वजह से वार्डवासियों ने मतदान के दिन अहम निर्णय लिया। दूसरी ओर महासमुंद जिले के बसना विधानसभा में ग्राम सीतापुर के ग्रामीणों ने खराब सड़क को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया।