
कोरबा। कोतवाली पुलिस ने मुड़ापार निवासी मनीष सारथी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग के चलते आरोपी ने अपनी प्रेमिका के भाई के साथ मिलकर मनीष की हत्या कर दी थी। दो दिन पहले मनीष की लाश उरगा थाना अंतर्गत कुदूरमाल स्थित नहर में मिली थी।


