
कोरबा। कोरबा में सर्वमंगला मंदिर जाने वाले रास्ते पर ओड़िया बस्ती के पास खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के कुछ समय बाद ही ट्रक धू-धूकर जलने लगा, जिससे केबिन पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। चालक ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इधर सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।

