छत्तीसगढ़: विधायक प्रमोद शर्मा कल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे कांग्रेस प्रवेश

बलौदाबाजार। जिले के वर्तमान विधायक प्रमोद शर्मा कल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रवेश करेंगे. काफी दिनों से उनके प्रवेश को लेकर कयास लगाए जा रहे थे और अंततः उन्होंने जानकारी दी है कि कल बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष कांग्रेस प्रवेश करेंगे.

बता दें कि प्रमोद शर्मा शुरू से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे हैं और उसके बाद जनपद व जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं. वहीं उन्होंने पांच वर्ष पूर्व कांग्रेस से विधायक की टिकट मांगी थी और नहीं मिलने पर कांग्रेस छोड़कर जोगी कांग्रेस का दामन थाम विधायक बने थे.

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद अमित जोगी से प्रमोद शर्मा की दूरियां बढ़ी और तभी से कांग्रेस प्रवेश की बात चलने लगी थी. इस दौरान कुछ दिन पूर्व राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर भी जोरशोर से आवाज उठी थी तब बलौदाबाजार में उनका विरोध हुआ था पर अंततः आज उन्होंने बताया कि कल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रवेश करेंगे.

बता दें कि प्रमोद शर्मा ने दो दिन पूर्व ही नामांकन पत्र लेकर हलचल पैदा कर दिया था, जिससे निर्दलीय लड़ने की भी उम्मीद जताई जा रही थी. इस पर आज प्रमोद शर्मा ने विराम लगाया और कांग्रेस प्रवेश करने की बात स्वीकार किया.