नई दिल्ली। मौजूदा विजेता इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा है कि आईसीसी वनडे विश्वकप में अफगानिस्तान से मिली हार के बाद टीम आगे बढ़ गई है। बटलर ने कहा कि उनकी टीम की नजर अब अगले मुकाबले पर है। इंग्लैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से शनिवार (21 अक्तूबर) को होगा। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इंग्लैंड को तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने तीन में से दो मैच जीते हैं।
बटलर ने कहा कि हमने हार के बारे में चर्चा की थी और आगे बढ़ने का फैसला किया। हमारी अच्छी बातचीत रही। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फिटनेस के चलते विश्वकप में टीम के शुरुआती तीन मुकाबले नहीं खेल पाए। अब उम्मीद है कि वह शनिवार का मुकाबला खेल सकते हैं। बटलर ने कहा कि हमारे पास अंतिम एकादश में कई विकल्प हैं। आपको हालात को देखकर टीम में सही संतुलन बनाना होता है। स्टोक्स ने अच्छे से अभ्यास किया है और उन्हें वापस देखकर खुशी हुई। वह हमारे उपयोगी खिलाड़ी हैं। स्टोक्स इस विश्वकप के लिए संन्यास तोड़कर वनडे टीम में लौटे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली थी हार
गत विजेता इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों को पिछले मैच में अपेक्षाकृत कमजोर आंके जाने वाली प्रतिद्वंद्वी टीमों के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका को धर्मशाला में वर्षा से बाधित मैच में नीदरलैंड ने हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। जबकि इसी टूर्नामेंट टीम ने पांच विकेट पर 428 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उधर, इंग्लैंड को अफगानिस्तान के हाथों अप्रत्याशित हार मिली।
शनिवार को दोनों टीमें विश्वकप के मैच में मुंबई में आमने-सामने होंगी तो नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी। पचास ओवरों के विश्वकप के इतिहास में इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड भले ही 4-3 का है लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इंग्लैंड की टीम हर विभाग में जूझ रही है और उसका मनोबल गिरा हुआ है।
आउट ऑफ फॉर्म हैं बटलर
टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने हराया था । इसके बाद इंग्लैंड ने बांग्लादेश को मात दी लेकिन अफगानिस्तान से मिली हार ने उसका मनोबल गिरा दिया। तीन मैचों में 43, 20 और नौ के स्कोर के साथ जोस बटलर भी फॉर्म में नहीं दिख रहे। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने भी तीन मैचों में 20, शून्य और 10 रन बनाए हैं। जो रूट ने दो अर्धशतक और डेविड मलान ने शतक बनाया है लेकिन बल्लेबाजों को एक ईकाई के रूप में खेलना होगा।