
मुंबई। हिंदी सिनेमा ने वो दौर भी देखा है जब अलग अलग सिनेमाघरों में अलग अलग सुपरहिट फिल्में एक ही समय में चला करती थीं। अब एक ही सिनेमाघर के अलग अलग स्क्रीन्स पर ये नजारा देख फिल्में बनाने वाले भी खुश हैं और फिल्में देखने वाले भी। छुट्टियों वाला ये वीकएंड इस बार कमाल होने वाला है। छुट्टी 2 अक्तूबर की भी है और इतनी सारी छुट्टियों के बीच ‘गदर 2’ की हिंदी में बनी और रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनने की तैयारी पूरी है, बस देखना ये होगा कि इस पोजीशन पर ये कितने दिन टिकी रह सकती है क्योंकि ‘जवान’ एक्सप्रेस की रफ्तार अब भी कायम है।

11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बीते दिन तक 524 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ये आंकड़ा फिल्म ने रिलीज के 48वें दिन पाया है। अगर फिल्म की कमाई ठीक ठाक रही तो गुरुवार को ही या फिर शुक्रवार को ये फिल्म हिंदी में बनी और रिलीज हुई फिल्मों में नंबर वन फिल्म बन जाएगी। अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म ‘पठान’ है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाएं मिलाकर 543.09 करोड़ रुपये कमाए हैं। हिंदी में फिल्म की कमाई 524.53 करोड़ रुपये रही है।

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर नौ हफ्तों तक मौजूद रहने के बाद हिंदी में 524.53 करोड़ रुपये कमाए थे। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इस आंकड़े को रिलीज के 49वें दिन नहीं तो 50वें दिन शर्तिया पार कर जाएगी। लेकिन, देखना ये होगा कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इसे नंबर वन पोजीशन पर कितने दिन कायम रहने देती है या उससे पहले ही इस पोजीशन पर आ धमकती है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि ‘जवान’ की सुनामी अभी थमी नहीं है। इस फिल्म ने रिलीज 21वें दिन ही हिंदी में 520 करोड़ रुपये का लिए थे। हो ये भी सकता है कि गुरुवार को एक टिकट लेने पर एक टिकट फ्री वाली स्कीम के चलते फिल्म ‘जवान’ ही ‘गदर 2’ से पहले हिंदी में रिलीज हुई नंबर वन मूवी बन जाए। ऐसा हुआ तो सनी देओल का ‘गदर 2’ के नंबर वन मूवी बनने का अमेरिका में चल रहा इंतजार खटाई में पड़ जाएगा।
‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ का हिंदी में कलेक्शन
दिन | पठान | गदर 2 | जवान |
पहला हफ्ता | 351.00 करोड़ रुपये | 284.63 करोड़ रुपये | 347.98 करोड़ रुपये |
दूसरा हफ्ता | 91.50 करोड़ रुपये | 134.47 करोड़ रुपये | 136.10 करोड़ रुपये |
तीसरा हफ्ता | 45.65 करोड़ रुपये | 63.55 करोड़ रुपये | 46.80* करोड़ रुपये |
अब तक कुल | 524.53 करोड़ रुपये | 524.00* करोड़ रुपये | 520.00* करोड़ रुपये |
*सिनेमाघरों में प्रदर्शन जारी