छत्तीसगढ़: खून का प्यासा बना बाप, बेटे की दूसरी शादी से था नाराज, दे दी 3 लाख की सुपारी; आरोपी पिता समेत 3 गिरफ्तार  

गरियाबंद। जिले में एक बाप ने अपने ही जवान बेटे की हत्या के लिए सुपारी दे दी। इसके बाद बदमाशों ने साजिश के तहत युवक का चाकू से गला रेत दिया। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। खास बात यह है कि चार शादियां करने वाला बाप अपने बेटे की दूसरी शादी करने से नाराज था। पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों बदमाशों सहित युवक के बाप को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के किरवई निवासी लोकेश गायकवाड़ 8 सितंबर को साजिश का शिकार हुआ। आरोपियों ने पहले युवक की गाड़ी बुकिंग की, फिर जमाही गांव के पास ले जाकर चलती गाड़ी में वारदात को अंजाम दिया।

एडिशन एसपी डीसी पटेल ने बताया कि हत्या की साजिश रचने वाले पिता कोमल सोनवानी के साथ सुपारी लेने वाले रायपुर के दो आरोपी शिवम तिवारी और अंकित जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। पिता ने अपने बेटे को मारने के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी।

पुलिस ने बताया कि पिता कोमल गायकवाड़ और बेटे के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। सनकी पिता ने बेटे को जान से मारने की साजिश रची। रायपुर के शिवम तिवारी और अंकित जायसवाल से बेटे का गला रेतवा दिया था। अब तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।