ICC ODI Ranking: विश्व कप से पहले छिनेगी ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत! भारत या पाकिस्तान बनेगा नंबर वन, देखें समीकरण

India and Pakistan have chance to replace Australia as no one ODI Side in ICC Rankings before World Cup

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और दो दिन के अंदर दो मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। अब भारत के पास वनडे विश्व कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका भी है। भारत के अलावा पाकिस्तान की टीम भी वनडे की नंबर वन टीम बन सकती है। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर है और अच्छा प्रदर्शन करने पर ऑस्ट्रेलिया अपनी बादशाहत बरकरार रख सकता है। आइए समझते हैं, वनडे विश्व कप से पहले आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थान में मौजूद टीमों के लिए नंबर वन बनने के समीकरण क्या हैं…

ऑस्ट्रेलियाई टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वनडे रैंकिंग की रेस रोमांचक हो गई है। शीर्ष तीन टीमों को वनडे विश्व कप से पहले भरपूर मैच खेलने हैं। ऐसे में आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में उलटफेर होना तय है। पांच अक्तूबर को वनडे विश्व कप शुरू हो रहा है। जानिए इससे पहले भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को कितने मैच खेलने हैं और इनके नतीजे रैंकिंग को कैसे प्रभावित करेंगे।

India and Pakistan have chance to replace Australia as no one ODI Side in ICC Rankings before World Cup

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – फोटो : सोशल मीडिया 

ऑस्ट्रेलिया
रैंकिंग: 1 (अंक पाकिस्तान के बराबर)
रेटिंग: 118
शेड्यूल: दक्षिण अफ्रीका (15 सितंबर, 17 सितंबर), भारत (22 सितंबर, 24 सितंबर, 27 सितंबर)

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की शुरुआत में नंबर वन टीम बनी रहने की प्रबल दावेदार है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भले ही यह टीम हार गई हो, लेकिन सीरीज के बाकी दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज अपने नाम कर सकती है। इसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज जीतकर कंगारी टीम अपनी बादशाहत बरकरार रख सकती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के हारने से भारत और पाकिस्तान को फायदा मिलेगा। हालांकि, विश्व कप से पहले वनडे की नंबर एक टीम का फैसला करने में सबसे अहम योगदान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का होगा।

India and Pakistan have chance to replace Australia as no one ODI Side in ICC Rankings before World Cup

पाकिस्तान बनाम नेपाल – फोटो : सोशल मीडिया 

पाकिस्तान
रैंकिंग:
 2 (अंक ऑस्ट्रेलिया के बराबर)
रेटिंग: 118
शेड्यूल: श्रीलंका (14 सितंबर), संभावित एशिया कप फाइनल (17 सितंबर)

पाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में जीत हासिल कर यह टीम एशिया कप के फाइनल में जगह बना लेगी और यहां भारत के खिलाफ जीत हासिल कर यह टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है। इन दो मुकाबलों के अलावा पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अभ्यास मैच खेलने हैं, लेकिन इन मुकाबलों का आईसीसी रैंकिंग पर कोई असर नहीं होगा। पाकिस्तान को इसका फायदा भी हो सकता है। अगर यह टीम एशिया कप जीत जाती है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को करीबी अंतर से हराती है तो पाकिस्तान विश्व कप से पहले वनडे की शीर्ष टीम होगी।

India and Pakistan have chance to replace Australia as no one ODI Side in ICC Rankings before World Cup

भारत बनाम पाकिस्तान – फोटो : सोशल मीडिया 

भारत
रैंकिंग
: 3
रेटिंग: 116
शेड्यूल: बांग्लादेश (15 सितंबर), एशिया कप फाइनल (17 सितंबर), ऑस्ट्रेलिया (22 सितंबर, 24 सितंबर, 27 सितंबर)

आईसीसी रैंकिंग के मौजूदा चक्र में भारत सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमों में से एक हैं। भारत से ज्यादा मैच सिर्फ नेपाल और यूएई ने ही खेले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक कोई मैच नहीं हारी है। अब भारत को सुपर चार में अगला मैच बांग्लादेश से खेलना है। इसके बाद यह टीम पाकिस्तान या श्रीलंका को साथ एशिया कप का फाइनल खेलेगी। इसी महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारत को तीन मैच की सीरीज भी खेलनी है। अपने अगले पांच मैच जीतकर भारतीय टीम वनडे विश्व कप से पहले दुनिया की शीर्ष वनडे टीम बन सकती है।