IND Vs PAK : कोलंबो में भारी बारिश की वजह से रुका मैच, 24.1 ओवर के बाद भारत 147/2, रोहित-शुभमन का अर्धशतक

IND Vs PAK Live Updates: Pakistan Vs India Asia Cup Super 4 Match Scorecard, Ground Report R Premadasa Stadium

भारी बारिश की वजह अंधेरा हो गया – फोटो : सोशल मीडिया 

कोलंबो। आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-फोर का मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारी बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा है। जब मैच रोका गया तब तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 24 रन की साझेदारी हो चुकी है। इस मैच के लिए कल रिजर्व डे रखा गया है। अगर इसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाता है तो भारतीय टीम कल 24.1 ओवर से ही बल्लेबाजी शुरू करेगी। 

इससे पहले प्रेमदासा स्टेडियम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का तूफान देखने को मिला था। शुभमन ने शाहीन के दो ओवरों में तीन-तीन चौके जड़े थे। वहीं, से पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगड़ी। रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रोहित को आउट किया। हिटमैन ने 50वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। उन्हें शाहीन अफरीदी ने सलमान के हाथों कैच कराया। शुभमन 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।