नई दिल्ली। शनिवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी20 नेताओं के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। इस आयोजन में जी20 के नेताओं समेत देश के कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें सामने आई हैं लेकिन, एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। दरअसल इस तस्वीर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
क्यों खास है ये तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलवाया। तस्वीर में सभी नेता मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि नीतीश कुमार विपक्ष गठबंधन का प्रमुख स्तंभ हैं और विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने में उनकी अहम भूमिका है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति से कराई, जो भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है।
पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन के दौरान ना सिर्फ विदेशी मेहमानों को भारत दिखाया बल्कि ये भी दिखाया कि भारतीय लोकतंत्र कितना समृद्ध है। नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन के अलावा पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की भी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति से कराई। गौरतलब है कि ये सभी विपक्षी नेता हैं।
भाजपा से अलग होने के बाद पहली बार मिले पीएम मोदी-नीतीश कुमार
उल्लेखनीय है कि भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ यह पहली मुलाकात थी। वहीं नीतीश कुमार पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट भी करने में जुटे हैं, इसके बावजूद पीएम मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात में कोई तल्खी नहीं दिखी और दोनों नेता खुले दिल से एक दूसरे से मिले। ये भी एक वजह है कि लोग पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं।