भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनी विलेन तो होगा DLS का इस्तेमाल, जानें इसके बारे में सबकुछ

IND vs PAK Asia Cup 2023 Weather: India vs Pakistan Weather Forecast, Pallekele Stadium Pitch Report News

पल्लेकल। एशिया कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। पल्लेकल में होने वाले इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फैंस के लिए एक बुरी खबर भी हैं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान यानी दो सितंबर को पल्लेकल में भारी बारिश की संभावना है। बारिश की वजह से मैच के रद्द होने की भी संभावना बनती दिख रही है।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिन में 94 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जबकि रात में 87 प्रतिशत बारिश की संभावना है। स्थानीय समयानुसार शाम पांच से रात 11 बजे तक रुक-रुक का बारिश होने की संभावना है। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा और रात 11 बजे तक चलेगा। भारतीय समयानुसार मैच तीन बजे शुरू होगा, वहीं टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी ढाई बजे होगा। बारिश की वजह से मैच में डकवर्थ लुईस नियम का भी इस्तेमाल हो सकता है। आइए जानतें है कि नियम क्या कहते हैं… 

Pallekele International Cricket Stadium Photos | ESPNcricinfo

कैसा रहेगा पल्लेकल का मौसम?
सबसे पहले बात करें शनिवार के मौसम की तो दो सितंबर को पल्लेकल में स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे 34 प्रतिशत बारिश की संभावना है। अगले दो घंटे में यह बढ़कर 39 प्रतिशत से 49 प्रतिशतक के बीच है। शाम छह बजे 64 प्रतिशत बारिश की संभावना है। आठ बजे तक यह 50 प्रतिशत है और इसके बाद अगले तीन घंटे में बारिश की संभावना 60 प्रतिशत से ज्यादा है। अगर इस रिपोर्ट को मानें तो ऐसे में 100 ओवर के गेम होने की बेहद कम संभावना है। चूंकि शाम में बारिश की 60 प्रतिशत से ज्यादा संभावना है, ऐसे में मैच अधिकारियों के लिए 20 ओवर का मैच कराना भी मुश्किल होगा।

Pallekele International Cricket Stadium weather November 30: SL vs AFG 3rd  ODI weather forecast in Pallekele International Cricket Stadium - The  SportsRush

अब जानें नियम क्या कहते हैं?
अगर मैच में बारिश होती है तो रिजल्ट के लिए दोनों टीमों का कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी है। अगर बारिश मैच की पहली पारी के दौरान ही होती है और जारी रहती है तो पूरा मैच धुल जाएगा। अगर बारिश दूसरी पारी के 20 ओवर के बाद होती है तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल होगा और मैच का नतीजा आएगा। अगर बारिश से मैच धुल जाता है तो दोनों टीमें एक-एक अंक शेयर करेंगी।

पाकिस्तान पहले ही नेपाल के खिलाफ मैच जीत चुका है और उसके पास तीन अंक हैं। ऐसे में एक अंक लेकर भी टीम सुपर-फोर के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं, भारत को सुपर फोर के लिए क्वालिफाई करने के लिए नेपाल के खिलाफ चार सितंबर को होने वाले मैच में किसी भी कीमत पर जीत या ड्रॉ जरूरी होगी।

IND vs PAK Weather Report Live Today And Pitch Report Of Pallekele Stadium-  Asia Cup 2023, Match 3

दोनों टीमों का 20 ओवर खेलना जरूरी

मान लीजिए अगर मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है और 300 रनों का लक्ष्य देती है। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने 15 ओवर तक 100 रन भी बना लेती है और बारिश खलल डालता है और पूरे दिन बारिश नहीं रुकती है, तो मैच को रद्द किया जाएगा। किसी वनडे मैच में डकवर्थ लुइस नियम लगाने के लिए 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। अगर पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 20 ओवर भी बल्लेबाजी कर लेती है और इसके बाद बारिश आती है और नहीं रुकती है, तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल होगा और विजेता चुना जाएगा। 

अगर पाकिस्तानी टीम के दूसरी पारी में बैटिंग करते समय 15 ओवर के बाद बारिश होती है और मैच को रद्द करने के लिए तय किए गए समय से पहले रुक जाती है तो 15 ओवर के बाद खेल तो शुरू होगा, लेकिन अंपायर पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत नया टारगेट देंगे। डकवर्थ लुईस नियम में बारिश के बाद बचे हुए वक्त में लक्ष्य का पीछा कर रही टीम को अंपायर द्वारा एक नया टारगेट दिया जाता है। टारगेट बचे हुए विकेट और बचे हुए ओवर को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है। हालांकि, फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि पूरा मैच हो और उन्हें इस महामुकाबले का रोमांच देखने को मिले। मैच के लिए स्टेडियम फुल रहने की संभावना है।

Rohit vs Shaheen, Bumrah vs Babar: 5 battles that'll decide IND vs PAK  winner | Cricket - Hindustan Times

पल्लेकल की पिच रिपोर्ट
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच में बल्लेबाजी के लिए यह विकेट अच्छा दिखा था। पहली पारी में गेंद पिच पर थोड़ा रुक-रुक आ रही थी। दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई। हालांकि, बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ कई गलत शॉट खेले थे और विकेट इनाम के तौर पर दिए थे। पहली पारी में भी यदि बल्लेबाज खुद को अच्छी तकनीक के साथ मैदान पर टिकने की कोशिश करता है तो विकेट से उसे मदद मिल सकती है। विकेट पर सूखी घास है, जिसके कारण सतह सख्त है। दोनों पारियों में गेंदबाजों को समान उछाल मिलेंगी और इसलिए बल्लेबाज रन बना सकते हैं। बांग्लादेश-श्रीलंका मैच के दौरान स्पिनरों को अच्छी खासी मदद मिली थी और भारत-पाकिस्तान मैच में भी स्पिनर्स का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

Asia Cup 2023 में आज श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर, जानें  पल्लेकले स्टेडियम की पिच और वेदर रिपोर्ट | asia cup 2023 ban vs sl pallekele  cricket stadium pitch ...

पल्लेकल स्टेडियम के वनडे स्टैट्स और रिकॉर्ड्स

  • कुल मैच: 34
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती: 15
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम जीती: 18
  • बेनतीजा: 01
  • एवरेज फर्स्ट इनिंग्स स्कोर: 250
  • एवरेज सेकंड इनिंग्स स्कोर: 202
  • हाईएस्ट टोटल: 363/7 (दक्षिण अफ्रीका)
  • लोएस्ट टोटल: 70 (जिम्बाब्वे)
  • हाईएस्ट रन चेज: 214/6 (49.4 ओवर) (2022 में श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ)
  • लोएस्ट टोटल डिफेंड किया गया: 220/9 (2022 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
  • हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर: इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)- 138 गेंदों में 162 रन की पारी vs श्रीलंका (2022)
  • बेस्ट बॉलिंग फिगर: मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), 31 रन देकर छह विकेट vs श्रीलंका (2011)
  • मैदान पर सबसे ज्यादा रन: तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)- 15 पारियों में 939 रन
  • मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट: लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 16 मैचों में 24 विकेट
  • मैदान में कुल छक्के लगे: 207
  • मैदान में कुल चौके लगे: 1389
  • मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज: दासुन शनाका (16 छक्के)
  • मैदान पर सबसे ज्यादा चौका लगाने वाला बल्लेबाज: तिलकरत्ने दिलशान (107 चौके)

भारत का पल्लेकल स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड
भारत ने पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुल तीन वनडे मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारत का इस वेन्यू पर हाईएस्ट टोटल 294 रन का है। वहीं, टीम इंडिया का इस मैदान पर लोएस्ट टोटल 218 रन का है।

पाकिस्तान का पल्लेकल स्टेडियम में वनडे रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुल पांच वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उन्होंने दो मैच जीते हैं और तीन में उन्हें हार मिली है। पाकिस्तान का इस मैदान पर हाईएस्ट टोटल 287 रन का है। वहीं, उनका लोएस्ट टोटल 192 रन का है।

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टु हेड

  • कुल वनडे: 132
  • भारत जीता: 55
  • पाकिस्तान जीता: 73
  • बेनतीजा: 04

पल्लेकल स्टेडियम की जानकारी

  • बैठने की क्षमता: 35000
  • इस मैदान पर कुल मैच: अब तक इस मैदान पर कुल नौ टेस्ट, 34 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं।