इंडिया गठबंधन की बैठक में विपक्ष के नेता। – फोटो : PTI
मुंबई। मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक के दूसरे दिन 1 सितंबर को 13 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान कर दिया गया।
हालांकि, गठबंधन के लोगो पर सहमति नहीं बन पाई। इसलिए इसे तीसरी बैठक में लॉन्च नहीं किया गया। लोगो के 6 डिजाइन शॉर्ट लिस्ट हुए थे, जिनमें से एक सभी को पसंद आया, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होने बाकी हैं। इस पर फैसला अगली मीटिंग में होगा।
यह मीटिंग होटल ग्रैंड हयात में हुई। मीटिंग में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जैसे-जैसे I.N.D.I.A मजबूत होगा तो उसके सदस्यों पर छापे और गिरफ्तारियां भी बढ़ेंगी।
बैठक के पहले दिन 31 अगस्त को 28 दलों के नेता शामिल हुए थे। इन्होंने कहा था कि वे देश और संविधान को बचाने के लिए साथ आए हैं।
कमेटी में 2 CM, एक डिप्टी CM
विपक्ष के गठबंधन की 13 सदस्यीय कमेटी में दो मुख्यमंत्रियों को जगह मिली है। इनमें तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन और झारखंड के CM हेमंत सोरेन शामिल हैं। एक डिप्टी CM तेजस्वी यादव शामिल हैं। दो पूर्व मुख्यमंत्री- उमर अब्दुल्ला (NC) और महबूबा मुफ्ती (PDP) को रखा गया है। पांच राज्यसभा सांसद- केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), संजय राउत (शिवसेना UBT), शरद पवार (NCP), राघव चड्ढा (AAP) और जावेद अली खान (SP) हैं। इसके अलावा लोकसभा के दो सांसद ललन सिंह (JDU), अभिषेक बनर्जी (TMC) को भी सदस्य बनाया गया है। डी राजा (CPI) ऐसे सदस्य हैं जो न लोकसभा में हैं और न राज्यसभा में।
I.N.D.I.A.की तीसरी बैठक में पास हुआ रेजोल्यूशन
- हम I.N.D.I.A. के सदस्य लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं।
- राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू होगी और लेन-देन की भावना के साथ जल्द समाप्त की जाएगी।
- हम I.N.D.I.A के सदस्य सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर देश भर में पब्लिक रैली निकालने का संकल्प लेते हैं।
- हम I.N.D.I.A के सदस्य कई भाषाओं में जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया थीम के साथ अपनी रणनीतियों और अभियानों को कोऑर्डिनेट करने का संकल्प लेते हैं।
आज की मीटिंग के फोटोज…
गठबंधन I.N.D.I.A की यह तस्वीर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
मीटिंग सुबह 11 बजे से शुरू हुई, इसमें 28 राजनैतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया है।
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल लड़खड़ा गए, जिसके बाद डी राजा और प्रकाश करात ने उन्हें सहारा दिया।
फोटो सेशन के दौरान सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे किसी मुद्दे पर चर्चा करते दिखे।
NCP प्रमुख शरद पवार, कपिल सिब्बल और प्रकाश करात।
सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी।
बिहार CM नीतीश कुमार भी मीटिंग के तीसरी बैठक के दूसरे दिन ग्रैंड हयात पहुंचे।
RJD चीफ लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव के साथ।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सुबह करीब 10 बजे ग्रैंड हयात पहुंचे।
I.N.D.I.A की मीटिंग के पहले दिन 31 अगस्त को राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को देख इस अंदाज में नमस्कार किया।
खड़गे बोले- I.N.D.I.A के सदस्य एजेंसी के छापों के लिए तैयार रहें
BJP एजेंसियों पर पूरा कंट्रोल चाहती है। जैसे ही I.N.D.I.A मजबूत होगा, भाजपा हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी। हमारी ताकत सरकार को परेशान करती है, इसलिए उसने संसद में कई बिलों को आगे बढ़ाया और हमारे सांसदों को निलंबित कर दिया।
भाजपा, RSS ने 9 सालों में जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है, वह अब ट्रेन यात्रियों, स्कूली बच्चों के खिलाफ अपराधों में दिखने लगा है। हमें सरकार की बदले की राजनीति के कारण आने वाले महीनों में और ज्यादा हमलों, छापों और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना चाहिए।
ये दल हैं I.N.D.I.A. का हिस्सा
गठबंधन में कांग्रेस, TMC, DMK, AAP, JDU, RJD, JMM, NCP (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, RLD, MDMK, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके शामिल हैं।