एशिया कप: 19 दिन में होंगे 13 मैच, टीम से लेकर शेड्यूल तक; 10 सवालों में टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ जानें

नई दिल्ली। एशिया कप के 16वें संस्करण का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को होने वाला है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन दो देशों में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना करने के बाद टूर्नामेंट में बड़ा बदलाव हुआ। पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका में भी इसके मैच होंगे। मेजबान पाकिस्तान के घरेलू मैदान पर चार मैच खेले जाएंगे। वहीं, नौ मुकाबले श्रीलंका में होंगे।

10 सवालों के जरिए टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ जानिए…

Asia Cup 2023 All Teams Squad Players List Matches Schedule Preview Records and Live Streaming Free Online

श्रीलंका की टीम 2022 में एशिया कप जीती थी 

एशिया कप 2023 कब से कब तक खेला जाएगा?
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा। 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

एशिया कप के मैच किन-किन मैदानों पर खेले जाएंगे?
एशिया कप के मैच पाकिस्तान के मुल्तान स्थित मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके अलावा श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भी मैचों का आयोजन होगा।

टूर्नामेंट कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
एशिया कप में इस बार भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें खेलेंगी।

Asia Cup 2023 All Teams Squad Players List Matches Schedule Preview Records and Live Streaming Free Online

एशिया कप 2018 में भारत जीता था 

किस ग्रुप में कौन-सी टीमें हैं?
ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है। वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है।

एशिया कप का फॉर्मेट क्या है?
एशिया कप के ग्रुप राउंड में एक-दूसरे के खिलाफ सभी टीमें एक-एक मैच खेलेंगी। दोनों ग्रुप में शीर्ष दो पर रहने वाली दो टीमें सुपर-4 राउंड में जाएंगी। वहां एक-दूसरे के खिलाफ चारों टीमें खेलेंगी। सुपर-4 से दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।

भारत का पहला मैच कब और किससे होगा?
भारत का पहला मैच पाकिस्तान से दो सितंबर को होगा। यह मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशलन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Asia Cup 2023 All Teams Squad Players List Matches Schedule Preview Records and Live Streaming Free Online

एशिया कप का शेड्यूल क्या है?

तारीखमैचजगह
30 अगस्तपाकिस्तान बनाम नेपालमुल्तान
31 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाकैंडी
2 सितंबरपाकिस्तान बनाम भारतकैंडी
3 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानलाहौर
4 सितंबरभारत बनाम नेपालकैंडी
5 सितंबरअफगानिस्तान बनाम श्रीलंकालाहौर
 सुपर-4 राउंड 
6 सितंबरA1 बनाम B2लाहौर
9 सितंबरB1 बनाम B2कोलंबो
10 सितंबरA1 बनाम A2कोलंबो
12 सितंबरA2 बनाम B1कोलंबो
14 सितंबरA1 बनाम B1कोलंबो
15 सितंबरA2 बनाम B2कोलंबो
 फाइनल 
17 सितंबरसुपर4- 1 बनाम 2कोलंबो
Asia Cup 2023 All Teams Squad Players List Matches Schedule Preview Records and Live Streaming Free Online

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका

एशिया कप के मैच भारत में कहां और कैसे देख सकते हैं?
भारत में एशिया कप के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर दर्शक मैच देख सकेंगे। इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख पाएंगे। वहीं, फ्री डीटीएच इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के मैच देखने सकेंगे। इस चैनल पर फाइनल मैच का भी प्रसारण होगा।

Asia Cup 2023 All Teams Squad Players List Matches Schedule Preview Records and Live Streaming Free Online

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम

सभी देशों की टीमों में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया?
भारत: 
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन।

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, श्याम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

अफगानिस्तान: हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलिखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज़ हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनात, गुलबदीन नईब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ (रिजर्व)।

श्रीलंका: घोषित नहीं।

Asia Cup 2023 All Teams Squad Players List Matches Schedule Preview Records and Live Streaming Free Online

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका

सबसे ज्यादा बार एशिया कप किसने जीता?
भारत ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप को अपने नाम किया है। श्रीलंका छह और पाकिस्तान दो बार चैंपियन बना है। बांग्लादेश की टीम तीन बार फाइनल खेली है, लेकिन उसे ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है।