छत्तीसगढ़: ED ने CM के सलाहकार के साथ ओएसडी के ठिकानों पर मारा छापा, भूपेश ने जन्मदिन के तोहफे के लिए मोदी-शाह का जताया आभार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा और ओएसडी के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों पर बुधवार को छापा मारा है. मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर ईडी की कार्रवाई पर तंज कसते हुए ट्वीट कर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार जताया है.
बताया जा रहा है कि ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के साथ ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के ठिकानों पर छापा मारा है. इसके पहले ईडी कथित शराब और कोयला परिवहन घोटाला में ईडी प्रदेश के नौकरशाहों के साथ कारोबारियों और सत्तासीन दल के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी कर चुकी है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कसा तंज

ईडी ऐसे वक्त पर कार्रवाई कर रही है, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए अपने जन्मदिन पर ईडी की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी, मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.