कोरबा। लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना लश्कर के शव का अवशेष फोरलेन सड़क के नीचे एक जगह से बरामद हो गया है। सलमा की हत्या करने के बाद शव को यहां दफना दिया गया था। आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस मानकर चल रही थी कि मौके से कंकाल जप्त होगा। अवशेष की खोज की कार्यवाही को देखने मौके पर लोगों का मजमा लगा रहा।
दृश्यम फिल्म की तरह न्यूज एंकर सलमा खान की हत्या कर दफना देने का सनसनी खेज मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा। जिसकी निशानदेही पर खुदाई शुरू हुई है।
पुलिस हिरासत में है सलमा का कातिल
पांच वर्ष पहले लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या की गुत्थी सुलझाने के साथ पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इस मामले में सलमा का दोस्त मधुर साहू और अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके द्वारा बताई गई जगह पर सलमा का कंकाल तलाशा जा रहा है। हत्या के बाद मृतक को दर्री फोरलेन के नीचे दफना दिया गया था।
42 करोड़ खर्च कर बनाई गई थी सड़क
42 करोड़ रुपये खर्च कर कोरबा- दर्री फोरलेन सड़क का निर्माण बीते वर्षों में नगर पालिक निगम के द्वारा कराया गया। इस मार्ग पर भवानी मन्दिर के सामने सड़क को खोदने का काम दो टीम कर रही है। इस काम के लिए पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में आवेदन दिया था जिस पर वहां से अनुमति प्राप्त हुई थी।
कातिलों की निशानदेही पर हो रही खुदाई
कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के द्वारा इसी जगह पर सलमा का शव दफनाए जाने की जानकारी पुलिस को दी गई थी। इस आधार पर मौके पर सड़क खुदाई का काम चल रहा है।
पहले भी पुलिस कर चुकी खुदाई
पिछले महीने इसी प्रकरण में प्राथमिक जानकारी हासिल होने पर पुलिस ने कोहड़िया इलाके में भी सड़क के किनारे खुदाई का काम किया था। वहां किसी प्रकार के परिणाम नहीं मिलने पर क्लीनिंग मशीन के माध्यम से भी आसपास के हिस्से की जांच पड़ताल कराई गई। अब जबकि नई जानकारी प्राप्त हुई है, इस आधार पर सलमा का कंकाल तलाशने का काम किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंकाल प्राप्त होने के आधार पर पुलिस इस मामले में सबूतों के साथ अगली कार्रवाई करने के लिए आगे बढ़ेगी।