एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान, राहुल-श्रेयस की वापसी, तिलक वर्मा नया चेहरा

मुंबई। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। दोनों पिछले काफी समय से चोट की वजह से बाहर थे। अब दोनों की वापसी हुई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। यह दोनों भी चोटिल थे। तिलक वर्मा टीम में नया चेहरा होंगे। 

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने तिलक को चुनकर चौंकाया है। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। चयनकर्ता ने 18 खिलाड़ियों की टीम का एलान किया है। 17 खिलाड़ियों की टीम है और संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर (18वें खिलाड़ी) होंगे। युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया है।

चोट के बाद वनडे में वापसी कर रहे ये चार खिलाड़ी

Asia Cup 2023 India Squad Announced Captain Vice Captain and Team Players List News in Hindi

बाएं से- बुमराह, प्रसिद्ध, श्रेयस, राहुल और पंत – फोटो : सोशल मीडिया 

श्रेयस ने पिछला वनडे 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं, राहुल ने पिछला वनडे 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। श्रेयस के कमर में चोट लगी थी, जबकि राहुल आईपीएल के दौरान जांघ को चोटिल कर बैठे थे। इन दोनों की वापसी से भारतीय मध्यक्रम में मजबूती आई है।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिये करीब एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले बुमराह ने पिछला वनडे 14 जुलाई 2022 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने पिछला वनडे 20 अगस्त 2022 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

Asia Cup 2023 India Squad Announced Captain Vice Captain and Team Players List News in Hindi

तिलक वर्मा – फोटो : सोशल मीडिया 

हार्दिक पांड्या ही उपकप्तान
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक से उपकप्तानी छिन कर बुमराह को दी जा सकती है। हालांकि, चयनकर्ताओं ने हार्दिक पर भरोसा जारी रखा और एशिया कप में वही टीम इंडिया की उपकप्तानी करते दिखेंगे। हालिया मैचों में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वनडे में टीम की भी कप्तानी की है। वह टी20 फॉर्मेट में भी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

विश्व कप के विपरीत एशिया कप के नियम 17 सदस्यीय टीम की अनुमति देते हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम चुनी है। इस साल एशिया कप पाकिस्तान-श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा। पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा।

Asia Cup 2023 India Squad Announced Captain Vice Captain and Team Players List News in Hindi

भारतीय टीम – फोटो : सोशल मीडिया 

एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

बैकअप: संजू सैमसन

इस टीम में क्या खास

Asia Cup 2023 India Squad Announced Captain Vice Captain and Team Players List News in Hindi

भारतीय टीम – फोटो : सोशल मीडिया 

  • नंबर-चार पर तिलक का दावा: तिलक वर्मा ने नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए देर से दावा किया है। वेस्टइंडीज के अपने पहले दौरे पर तिलक ने अपनी बैटिंग से प्रभावित किया था। सौरव गांगुली और रवि शास्त्री जैसे कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि तिलक को खिलाना चाहिए। अब जब वह चुने गए हैं तो नंबर चार पर बल्लेबाजी की भूमिका के लिए मजबूत दावेदार हो सकते हैं। भारत के मध्यक्रम में बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज नहीं है और तिलक उस बॉक्स पर टिक करते हैं।
  • क्या वनडे में सूर्यकुमार का फॉर्म लौटेगा: जब टी20 की बात आती है तो सूर्यकुमार यादव एक मैच-विनर साबित होते हैं, लेकिन उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि वनडे मैचों में अपनी बैटिंग के साथ वह न्याय नहीं कर पाए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका औसत 46.02 है, लेकिन वनडे में केवल 24.33 है। ऐसे में उन्हें फॉर्म में वापसी करनी होगी।
  • नंबर-चार पर भारत के संभावित विकल्प: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की चोटों ने भारत के मध्यक्रम में एक खालीपन पैदा कर दिया था। अब जब यह दोनों टीम में शामिल हैं तो देखने वाली बात होगी कि चौथे नंबर पर कौन खेलता है। टीम मैनेजमेंट ने अभी तक नंबर-चार के खिलाड़ी तय नहीं किया है। भारत को अब इन चार खिलाड़ियों – सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा में से किसी एक को चुनना होगा।

हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा एशिया कप

इस बार टूर्नामेंट का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ में होगा। एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान और फाइनल समेत नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी। वह पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को उतरेगी। 

मुल्तान में खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मैच
टूर्नामेंट में छह टीमों को दो-दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, मेजबान पाकिस्तान और नेपाल है। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका है। उद्घाटन मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में 30 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, श्रीलंका की जमीन पर पहला मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कैंडी में होगा।

भारत का शेड्यूल
भारतीय टीम अपना पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में खेलेगी। इसके बाद उसी मैदान पर चार सितंबर को उसका मुकाबला नेपाल से होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी और इस चरण में शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। एशिया कप इस बार 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। विश्व कप से पहले टीमों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का यह सुनहरा मौका होगा।

टूर्नामेंट का शेड्यूल

तारीखमैचजगह
30 अगस्तपाकिस्तान बनाम नेपालमुल्तान
31 अगस्तबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाकैंडी
2 सितंबरपाकिस्तान बनाम भारतकैंडी
3 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानलाहौर
4 सितंबरभारत बनाम नेपालकैंडी
5 सितंबरअफगानिस्तान बनाम श्रीलंकालाहौर
 सुपर-4 राउंड 
6 सितंबरA1 बनाम B2लाहौर
9 सितंबरB1 बनाम B2कोलंबो
10 सितंबरA1 बनाम A2कोलंबो
12 सितंबरA2 बनाम B1कोलंबो
14 सितंबरA1 बनाम B1कोलंबो
15 सितंबरA2 बनाम B2कोलंबो
 फाइनल 
17 सितंबरसुपर4- 1 बनाम 2कोलंबो