नई दिल्ली। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शास्त्री ने बताया कि जब वह टीम के कोच थे तो उन्होंने 2019 विश्व कप के दौरान विराट कोहली को चौथे नंबर पर इस्तेमाल करने पर विचार किया था। वनडे क्रिकेट में नंबर तीन के पर्याय बन चुके कोहली ने 2011 विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। चौथे क्रम पर भी इस स्टार बल्लेबाज का औसत प्रभावशाली है।
कोहली ने चौथे नंबर पर 1767 रन बनाए हैं। इस दौरान 39 मैचों में उनका औसत 55.21 का रहा है। विराट ने सात शतक और आठ अर्धशतक भी चौथे क्रम पर लगाए हैं। एक टीवी कार्यक्रम में विश्व कप के लिए भारत की टीम पर चर्चा करते हुए शास्त्री ने कहा कि वह चाहते थे कि शीर्ष चार में लचीलापन हो और कोहली टीम के हित में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वह टीम के भारी-भरकम शीर्ष क्रम में बदलाव चाहते थे। कोहली का वनडे क्रिकेट में चौथे स्थान पर आने का रिकॉर्ड अच्छा है।
रवि शास्त्री ने क्या कहा?
शास्त्री ने कहा, “अगर विराट को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है, तो वह टीम के हित में ऐसा करेंगे। कई बार मैंने इसके बारे में सोचा था। यहां तक कि पिछले दो विश्व कप में भी। जब मैं 2019 में कोच था तो मैंने सोचा था कि हो सकता है कि उन्होंने एमएसके प्रसाद के साथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में चर्चा की हो, ताकि भारी-भरकम शीर्ष क्रम को तोड़ा जा सके।”
पिछले दो विश्व कप के सेमीफाइनल में हारा भारत
शास्त्री ने कहा, “आप जानते हैं, क्योंकि अगर हम शीर्ष क्रम में दो या तीन विकेट गंवाते थे मैच से बाहर हो जाते थे। अगर आप विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखें तो वह चौथे नंबर पर काफी अच्छे हैं।” भारतीय टीम 2011 के बाद विश्व कप नहीं जीती है। 2015 और 2019 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी। 2015 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी। वहीं, 2019 में कोहली कप्तान थे और टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी थी।