‘अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ीं तो PM मोदी को हराएंगी’, संजय राउत का बड़ा दावा

If Priyanka Gandhi contests from Varanasi, she will defeat PM: Sanjay Raut's big claim

मुंबई। उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ती हैं, तो वह निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगी।

भाजपा के लिए इन जगहों पर होगी मुश्किल

राउत ने कहा कि वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। अगर वह वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती हैं तो निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगी। इसके अलावा, भाजपा के लिए रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई कठिन है।

शरद-अजित पर बोले राउत

शरद पवार और अजित पवार के बीच लगातार हो रहीं बैठकों पर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिल सकते हैं तो शरद-अजित क्यों नहीं? राउत ने कहा कि हमें मीडिया से पता चला है कि शरद पवार और अजित पवार की कल मुलाकात हुई। इस पर शरद पवार जल्द ही बोलेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शरद पवार ने अजित पवार को इंडिया ब्लॉक की बैठक के लिए आमंत्रित किया है।’

डिप्टी सीएम खुश नहीं

राउत ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम भी इस मौजूदा सरकार से खुश नहीं हैं। राजनीति में कुछ भी हो सकता है। अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र की जनता इस मौजूदा सरकार से खुश नहीं है। 

शरद पवार का जवाब

रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से अजित पवार के साथ ‘गुप्त बैठक’ के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि जब बैठक किसी के आवास पर हुई तो वह गुप्त कैसे हो गई। उन्होंने कहा कि मेरा मेरे भतीजे से मिलना सामान्य है। इसमें क्या गलत है? यह गुप्त कैसे हो सकती है जब यह किसी के आवास पर आयोजित की गई थी। 

हाल ही में छोड़ी एनसीपी 
शरद पवार के भतीजे अजीत पवार आठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विधायकों के साथ हाल ही में भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। बाद में अजित पवार ने एनसीपी के कई विधायकों का समर्थन मिलने का दावा किया। इसके बाद उन्होंने राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री भाजपा के देवेंद्र फडणवीस हैं।