एक उभरते गीतकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सलमान खान के लिए धमकी भरे संदेश भेजने का आरोप

Police Held 24 year old song writer for sending threat messages to Salman Khan

मुंबई। एक उभरते गीतकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर सलमान खान को कथित तौर पर धमकी भरे संदेश भेजने और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप हैं।

पुलिस को मिले थे धमकी भरे संदेश

पुलिस के दावे के मुताबिक कर्नाटक के रायचूर से पकड़ा गया सोहेल पाशा अपने लिखे एक गीत को मशहूर करना चाहता था, इसी वजह से उसने यह तरीका अपनाया। मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 7 नवंबर को कई संदेश आए, जिसमें कहा गया था कि संदेश भेजने वाला बिश्नोई गिरोह का सदस्य है। इस संदेश में चेतावनी दी गई थी कि अगर सलमान खान ने पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। 

पुलिस ने किया नंबर ट्रैक

भेजने वाले ने चेतावनी दी कि वह ‘मैं सिकंदर हूं’ गीत के लेखक को भी मार देगा। इन संदेशों के बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा सक्रिय हो गई और उसने रायचूर में उस मोबाइल नंबर को ट्रैक किया। अधिकारी के मुताबिक एक टीम कर्नाटक भेजी गई और नंबर के मालिक व्यंकटेश नारायण से पूछताछ की गई। हालांकि, व्यंकटेश नारायण के मोबाइल फोन में इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। पुलिस ने पाया कि उसके फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉलेशन ओटीपी आया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि 3 नवंबर को एक अजनबी व्यक्ति उसके पास बाजार में आया था और उसने व्यंकटेश से फोन से कॉल करने का अनुरोध किया था। 

मानवी गांव से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि उस व्यक्ति ने व्यंकटेश के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ओटीपी प्राप्त किया और फिर मोबाइल पर व्हाट्सएप इंस्टॉल किया था। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रायचूर के पास मनावी गांव में सोहेल पाशा को पकड़ा।

वर्ली पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने जानकारी दी कि धमकी देने वाला ‘मैं सिकंदर हूं’ गाने का लेखक निकला। पूछताछ में उसने कहा कि वह इस गाने को मशहूर बनाना चाहता था और इसलिए उसने एक मशहूर व्यक्ति को धमकी भरे संदेश में इसे शामिल करने की चाल चली। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि सोहेल पाशा को मुंबई लाकर आगे की जांच के लिए वर्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।