जांजगीर। जांजगीर में कांग्रेस भरोसे का सम्मेलन का आयोजन कर रही है। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए हैं। उन्होंने संबोधन में मणिपुर और संसद की कार्यवाही का जिक्र किया और कहा कि, मणिपुर जल रहा है, 5 हजार घर को आग लगाई गई। हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री इस पर कुछ बोलें लेकिन वे मौन नहीं तोड़ रहे।
राहुल गांधी मणिपुर पहुंचकर हिंसा प्रभावित लोगों से मिले। हमारे कई सांसद मणिपुर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस बात को उन्होंने संसद में रखा और सवाल किए। इस सवाल का जवाब प्रधानमंत्री ने नहीं दिया। बस कांग्रेस का मजाक उड़ाते रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कोई हिला नहीं सकता।
CM भूपेश ने कहा कि- मिनी माता की धरती पर AICC अध्यक्ष का स्वागत है। यहां आने के लिए उनका आभार। भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि- रुला-रुलाकर केंद्र सरकार ने हमारा चावल खरीदा। बीजेपी के नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री भी यहां आकर झूठ बोलकर जाते हैं। कांग्रेस की सरकार मजदूरों को 7 हजार सालाना दे रही है। गरीबों के चावल को खाने का काम बीजेपी ने किया।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, हमारे चुनाव की तैयारी 5 साल पहले शुरू हो चुकी है. भूपेश सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया. आगे भी हम सब मिलकर काम करेंगे. सैलजा ने नारा दिया, भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार.
भरोसे का सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने भूपेश बघेल पर भरोसा किए. जनता ने भूपेश पर भरोसा किया. भूपेश बघेल ने मंत्री मंडल, विधायकों पर भरोसा किए और आगे इस बार फिर से जीत दिलाएंगे और जनता को भरोसा दिलाने यहां आए हैं. महंत ने कहा, इस अंचल ने सदैव कांग्रेस का साथ दिया है. कांग्रेस ने भूपेश बघेल और उसके मंत्रीमंडल पर भरोसा किया. आज यही जनता का भरोसा है. 15 साल के कुशासन के बाद ये भरोसा मिला है.
भारी बहुमत से आगे फिर कांग्रेस सरकार बनाएंगे.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, भरोसा शब्द कहा से आया, कांग्रेस ने 15 साल बाद भूपेश की सरकार बनाई, शपथ लेने के बाद से ही वादा निभाना शुरु किए, जिसके कारण प्रदेश की जनता से किए वादों को पूरा करना शुरु कर प्रदेश की जनता का भरोसा जीता.
कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, बीते 15 साल के बाद ऐतिहासिक समर्थन के साथ कांग्रेस की सरकार बनी. 15 साल में भूख, गरीबी, भ्रष्टाचार प्रदेश में चरम पर था. नक्सलियों के नाम पर फर्जी एनकाउंटर, महिलाओं के साथ अत्याचार, लोगों के घर जलाए जाते थे. कांग्रेस सरकार आने के बाद आदिवासियों को उनका हक मिल रहा है. बस्तर विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है. छग में तालमेल के साथ फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.
जांजगीर आने से पहले खड़गे दिल्ली से सीधे रायपुर पहुंचे थे। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, स्पीकर चरणदास महंत, प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज समेत सूबे के तमाम मंत्री, नेता और पदाधिकारी मौजूद हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि इस कार्यक्रम में 30 हजार से ज्यादा लोग जुटे हैं।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने खड़गे का स्वागत किया।
467 करोड़ रुपए के 1043 विकास कार्यों की सौगात दी
इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश ने 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार रुपए के कुल 1043 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 87 करोड़ 24 लाख 21 हजार रुपए से अधिक के 192 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। वहीं 379 करोड़ 78 लाख 71 हजार से अधिक रु के 851 विकास कार्यों का खड़गे की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन किया।
10वीं में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्रा शैल कुमारी सिदार ने मल्लिकार्जुन खड़गे की पेंटिंग बनाई है। मंच पर जाने से पहले उसने खुद खड़गे को यह पेंटिंग भेंट की।
बिलासपुर संभाग के SC बहुल जिले में खड़गे के दौरे को जातिगत समीकरणों से जोड़कर भी देखा जा रहा है, जिसे साधने के लिए बड़ी सभा आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही पार्टी की नजर उन 24 सीटों पर भी है, जो इस संभाग में आती हैं।