पेरिस। मध्य पेरिस में स्थित एफिल टॉवर को शनिवार को बम की सूचना मिलने के बाद खाली करा लिया गया। इसकी तीन मंजिलों को खाली कराया गया है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक है। पिछले साल इसने 6.2 मिलियन यात्रियों को आकर्षित किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई जिसके बाद एहतियात के तौर पर इसे खाली करा लिया गया है। साथ ही इसे शनिवार तक आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। ‘
‘फ्रांस 24’ की खबर के मुताबिक, एफिल टॉवर का संचालन करने वाली संस्थान एसईटीई ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी इलाके की तलाशी ले रही है, जिसमें एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां भी शामिल है। एसईटीई की एक महिला प्रवक्ता ने कहा, इस तरह की स्थिति में यह एक सामान्य प्रक्रिया है।
इस ऐतिहासिक टॉवर पर निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ था और 31 मार्च, 1889 को समाप्त हुआ था। 1889 के विश्व मेले के दौरान इसे देखने के लिए यहां दो मिलियन (20 लाख) यात्री पहुंचे थे।