रायपुर।प्रदेश में इस हफ्ते हुई बरसात के बाद कम बारिश वाले जिलों की संख्या 11 से घटकर 5 रह गई है। प्रदेश का सरगुजा जिला पिछले दिनों सूखे की चपेट में था। लेकिन बीते दिनों हुई बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है। मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक सरगुजा जिले में 54 फीसदी बारिश में कमी देखी गई है।
सरगुजा में आने वाले दिनों में और बारिश होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे तापमान गिरा है लेकिन भारी बारिश की उम्मीद अभी कम है।
प्रदेश के 6 जिले में औसत से ज्यादा बारिश
प्रदेश के बीजापुर जिले में 46 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसी तरह राजधानी रायपुर में 36 और मुंगेली में 35 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इस सुकमा जिले में 33 और राजनांदगांव में 21 प्रतिशत बारिश हुई है। बालोद जिले में 21 फीसदी ज्यादा औसत बारिश दर्ज की गई है।
बीते दिनों प्रदेश के 11 जिलों में सामान्य से कम बारिश की स्थिति थी लेकिन पिछले 2 से 3 दिनों तक हुई बारिश के बाद ये संख्या घटकर आधी हो गई है। अब केवल 5 जिले ही ऐसे हैं, जहां कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
अगले 24 घंटे मौसम का हाल
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवाती सिस्टम 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है।
इधर मानसूनी द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर भटिंडा, जिंद, मेरठ, हरदोई, निम्न दाब के केंद्र, शांतिनिकेतन और मिजोरम पार करते हुए बांग्लादेश तक स्थित है । प्रदेश में आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या फिर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।अरब सागर से वातावरण के निम्न स्तर पर बहुत अधिक मात्रा में नमी आ रही है जिसके कारण प्रदेश में सामान्य रुप से आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है।