छत्तीसगढ़: ED ने कोरबा, धमतरी और अंबिकापुर में दी दबिश, इन व्यापारियों के ठिकानों पर मारा छापा

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक बार छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गया है. कोरबा के साथ धमतरी और अंबिकापुर में व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. ईडी की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की छह सदस्यीय टीम कोरबा में सीतामढ़ी निवासी एक पान गुटखा के थोक व्यवसायी, सीतामणी मार्ग स्थित एक और व्यापारी रूढ़मल अग्रवाल के घर सुबह 4 बजे पहुंची. टीम की दबिश के दौरान सशस्त्र बल के जवान घर के बाहर निगरानी कर रहे हैं.

वहीं धमतरी में भी ईडी के दो व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारे जाने की खबर है. इनमें से एक राइस मिलर बताया जा रहा है, तो दूसरा ठेकेदार. इसके साथ-साथ ईडी के अंबिकापुर में भी व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारने की खबर सामने आ रही है. 

बीजापुर जिला प्रशासन से मांगी जानकारी

कोरबा, अंबिकापुर और धमतरी में छापामारी की कार्रवाई के बीच ईडी की बीजापुर में भी नजर पड़ी है. ईडी ने बीजापुर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर डीएफएफ फंड का ब्यौरा मांगा है. जिला प्रशासन को 2016 से अब तक खर्च किए गए DMF फंड का हिसाब देना होगा.