नितिन देसाई की आत्महत्या की वजह क्या? 252 करोड़ का कर्ज, स्टूडियो से बेदखल होने का डर या कुछ और!

Nitin Desai Death: Art Director Committed Suicide Due To Financial crisis and debt know about his ND Studios

अपनी कालजयी फिल्मों के लिए चार बार सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त कर चुके नितिन चंद्रकांत देसाई का असमय निधन हिंदी सिनेमा की दशा और दुर्दशा दोनों की तरफ एक बहुत दुखद संकेत है। दिखावे की जिंदगी में मस्त रहने वाले हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मकारों और उनकी कंपनियों का ये कड़वा सच है और ये भी सच है कि बेइंतहा कर्ज में डूबने के चलते ही नितिन देसाई कई हफ्तों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। अपनी जान लेने का उनका फैसला भी इसी की परिणीति माना जा रहा है।

Nitin Desai Death: Art Director Committed Suicide Due To Financial crisis and debt know about his ND Studios

एनडी स्टूडियो

गोविंद निहलानी के धारावाहिक ‘तमस’ में जुड़कर ऐतिहासिक कहानियों को फिल्माने की बारीकियां सीखने वाले नितिन देसाई ने धारावाहिक ‘चाणक्य’ में कला निर्देशन का काम बीच से पकड़ा था। हिंदी सिनेमा के दर्शकों को उनका काम पहले पहल विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ में भाया। इसके बाद ‘लगान’, ‘स्वदेस’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों ने उनकी समय के हिसाब से सेट्स बनाने की कला का नाम देश दुनिया में मशहूर कर दिया। हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ की मुंबई में हुई शूटिंग के लिए केबीसी के सेट भी उन्होंने ही बनाए थे।

Nitin Desai Death: Art Director Committed Suicide Due To Financial crisis and debt know about his ND Studios

नितिन देसाई का एनडी स्टूडियो

नितिन चंद्रकांत देसाई ने महाराष्ट्र सरकार से जमीन लेकर मुंबई से काफी दूर करजत में 50 एकड़ से अधिक भूमि पर एक विशालकाय स्टूडियो की स्थापना की। यहीं पर फिल्म ‘जोधा अकबर’ की शूटिंग हुई। फिल्म का सेट उन्होंने हटाया नहीं और इसी में फेरबदल करके बाद में कई टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग यहां चलती रही। बताते हैं कि नितिन के ऊपर इन दिनों करीब 252 करोड़ का कर्ज था और इसकी वसूली के लिए स्थानीय प्रशासन से मिलकर वित्तीय कंपनियों ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। नितिन को अंदेशा था कि उन्हें एक दिन इस स्टूडियो से बेदखल होना ही पड़ेगा और इसी तनाव के चलते बताते हैं उन्होंने खुदकुशी कर ली।

Nitin Desai Death: Art Director Committed Suicide Due To Financial crisis and debt know about his ND Studios

एनडी स्टूडियो

जानकारी के मुताबिक नितिन देसाई की कंपनी एनडी आर्ट वर्ल्ड लिमिटेड ने ईसीएल फाइनेंस से साल 2016 और साल 2018 में कुल मिलाकर 185 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। कोरोना काल से पहले ही इसके भुगतान में दिक्कतें आने लगी थीं। जनवरी 2020 में शुरू हुई इन दिक्कतों के बारे में नितिन चंद्रकात देसाई के कुछ अभिन्न मित्रों को ही जानकारी थी। 

Nitin Desai Death: Art Director Committed Suicide Due To Financial crisis and debt know about his ND Studios

एनडी स्टूडियो

पिछले महीने की 25 तारीख को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई शाखा ने एडेलवीस असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की एक याचिका सुनवाई के लिए मंजूर की थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एनसीएलटी ने अंतरिम व्यवस्था के लिए एक नियुक्ति भी कर दी थी। इसी आदेश में कहा गया था कि 30 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार नितिन देसाई को दिया कर्ज एनपीए की श्रेणी में आ चुका था। ये मामला तब से चलते चलते यहां तक आ गया था कि नितिन को कर्ज देने वालों ने उनके स्टूडियो का कब्जा लेने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद मांग ली थी और कुछ ही दिन में स्टूडियो से नितिन को बेदखल किया जा सकता था।