छत्तीसगढ़ : पुल से टकराकर कार 2 बार पलटी, हादसे में बहू की मौत, पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल; कीचड़ के कारण हादसा

कबीरधाम : कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड में कार पलट जाने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, वहीं 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रेंगाखार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास स्थित रेंगाखार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा विकासखंड के ग्राम डोंगरिया के रहने वाले श्यामलाल पटले और उनके बेटे-बहू किसी काम से रेंगाखार की ओर आ रहे थे। उसी दौरान रामपुर और रेंगाखार के बीच स्थित बाग नदी पुल पर कार कीचड़ के कारण अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार पुल से टकराकर दो राउंड में पलट गई।

हादसे में मौके पर ही श्यामलाल पटले की बहू की मौत हो गई, वहीं वो और उनके बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना रेंगाखार थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, वहीं मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर के पहिये के कारण मिट्टी बिखर जाती है। जिस पर बारिश का पानी गिरने से कीचड़ और फिसलन हो जाती है। इसमें गाड़ियां स्लिप करके हादसे का शिकार हो जाती हैं। लोगों ने बताया कि किसान खेतों में ट्रैक्टर से जुताई करते हैं, लेकिन सड़क पर लाने से पहले चक्कों की सफाई नहीं करते, इसलिए उनके द्वारा फैली मिट्टी के कारण हादसे होते हैं।