छत्तीसगढ़ : बच्ची से दुष्कर्म करने वाला मंत्री का करीबी, पूर्व मंत्री केदार बोले- कवासी लखमा का खास है आरोपी, नाम का नहीं किया खुलासा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले की 5 साल की छात्रा से दुष्कर्म के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। पूर्व मंत्री और BJP नेता केदार कश्यप के मुताबिक रेपिस्ट आबकारी मंत्री कवासी लखमा का खास है। उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। केदार के बयान से यह जाहिर हो रहा है कि BJP रेपिस्ट को जानती है। हालांकि, नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

केदार कश्यप ने आज बयान दिया है कि एर्राबोर थाना क्षेत्र के एक पोटाकेबिन में लगभग 500 बच्चियां रहकर पढ़ाई करती हैं। यहां की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। जिसकी जानकारी मुझे रात में मिली थी। इस संबंध में हमने सुकमा के SP से भी बातचीत की। साथ ही 5 सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। इस दल को जांच के लिए रवाना कर दिया गया है।

मामले के आरोपी को बताया जा रहा अज्ञात

उन्होंने कहा कि, इस मामले के आरोपी को अज्ञात बताया जा रहा है। लेकिन, हमें जो जानकारी मिली है आरोपी का परिवार और पोटाकेबिन अधीक्षिका आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खास हैं। कवासी लखमा भी इस पर अपना बयान देकर स्पष्ट कर सकते हैं और को दोषी को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन हमें इस सरकार से उम्मीद नहीं है। हमारी छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहा है।

मंत्री ने साधी चुप्पी – केदार

उसी जिले के रहने वाले प्रदेश के आबकारी मंत्री चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। आरोपी को जानते हुए भी उसे अज्ञात घोषित करवा देते हैं। इसी वजह से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 5 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। यह टीम मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर मामले की तह तक जाएगी।

दो बार दिया अलग बयान

जिस तरह से केदार कश्यप ने मीडिया को अपना बयान दिया है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि, भाजपा आरोपी को जानती है। लेकिन, उसके नाम का खुलासा करने से बच रही है। केदार के इस बयान के बाद जब दोबारा उनसे बातचीत की तो उन्होंने अपना बयान पलटते हुए कहा कि, जो लोग आरोपी को बचा रहे हैं वे लोग आबकारी मंत्री के खासमखास हैं। केदार के ये दो अलग-अलग बयान हैं लेकिन, इसकी कड़ी सिर्फ एक ही है कि BJP रेपिस्ट को जानती है।