बस्तर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों ने शहीद सप्ताह मानने का निर्णय लिया है. इस संबंध में माओवादियों ने 24 पेज का प्रेस नोट (बुकलेट) जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह मनाया जाएगा.
नक्सलियों ने 24 पेज का प्रेस नोट जारी किया है. इसमें 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की गई है. पिछले वर्ष 97 नक्सली कमांडर मारे गए थे. जिनमें 28 महिला कमांडर शामिल थीं. मारे गए कमांडर अलग-अलग राज्यों से तेलंगाना, आंध्रप्रदेश,ओडिसा,पश्चिम बंगाल,बिहार झारखंड सभी आंकड़ों को मिलाकर कुल 97 नक्सली की मौत हुई थी. इस प्रेस नोट (बुकलेट) में ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए किए गए हमले में कई ग्रामीणों के घायल होने की जानकारी भी लिखी गई है. जुलाई माह में नक्सली अपने मारे गए नक्सली साथियों को याद कर श्रद्धांजलि देते हैं. मारे गए नक्सली कमांडर में केंदीय कमेटी स्तर के नक्सली भी शामिल हैं.