कटघोरा: नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा, बीजेपी के 7 और एक अन्य पार्षद ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

कोरबा। कटघोरा नगर पालिका में अभी चुनाव को लगभग 1 वर्ष बचा है लेकिन कटघोरा नगर पालिका में इस समय राजनीतिक सियासत अपने चरम पर है. यहां के भारतीय जनता पार्टी के 7 पार्षदों समेत एक अन्य पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को 8 पार्षद जिला कलेक्टर के मिलने पहुंचे. इस दौरान पार्षदों ने कलेक्टर के यहाँ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन जमा किया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के 7 पार्षद व 1 अन्य पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव में लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को रोकने के साथ शासन के पैसे का लगातार अध्यक्ष द्वारा दुरुपयोग करते हुए नगर के विकास में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है. सभी 8 पार्षदों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध छत्तीसगढ़ अधिनियम 1961 की धारा 43 (क) के अंतर्गत अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.

नगर पालिका परिषद कटघोरा में बीजेपी के 7 पार्षदों समेत 1 अन्य पार्षद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने से कटघोरा नगर में राजनीतिक सियासत गरमा गई है. अविश्वास प्रस्ताव लाने से नगर में यह चर्चा का विषय बन गया है.